Homeझारखंडधनबाद में थम गया चुनाव प्रचार , 25 को मतदान

धनबाद में थम गया चुनाव प्रचार , 25 को मतदान

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Dhanbad Chunaw Prachar: धनबाद में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का प्रचार गुरुवार की शाम पांच बजे से समाप्त हो गया। धनबाद संसदीय क्षेत्र में 25 मई को सुबह सात बजे से 2539 बूथ पर मतदान शुरू होगा।

सभी स्टैटिक सर्विलांस टीम (SST) एवं फ्लाइंग स्क्वायड टीम (FST) को अगले 24 से 48 घंटे तक अधिक सक्रिय रहने के लिए निर्देशित किया गया है।

सुचारू रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए 95 माइक्रो ऑब्जर्वर, 283 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा 10463 मतदान कर्मी चुनाव के दौरान मौजूद रहेंगे।

विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 6 Super Zonal Magistrate व 19 जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। उपरोक्त जानकारी उपायुक्त माधवी मिश्रा ने गुरुवार को समाहरणालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान मीडिया को दी।

उन्होंने कहा कि 25 मई को धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 22 लाख 85 हजार 237 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

धनबाद लोकसभा में 1196501 पुरुष, 1088656 महिला और 80 थर्ड जेंडर मतदाता है। वहीं 1270 भवन में 2539 मतदान केंद्र (Polling Booth) अवस्थित है। शहरी क्षेत्र में 1177 व ग्रामीण क्षेत्र में 1362 मतदान केंद्र है। मतदान में पोल व रिजर्व लेकर 5572 बैलेट यूनिट व 2815 कंट्रोल यूनिट उपलब्ध रहेंगे।

मतदाताओं की संख्या पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उपायुक्त ने कहा कि बोकारो में 569543, चंदनकियारी में 277176, सिंदरी में 355201, निरसा में 330889, धनबाद में 455858 तथा झरिया विधानसभा में 296570 वोटर्स है।

उन्होंने कहा कि मतदान के दिन कलेक्ट्रेट में विधानसभा वार कंट्रोल रूम बनाया गया है। प्रत्येक मतदान केंद्र से वेब कास्टिंग की जाएगी। कंट्रोल रूम में टेली कॉलर भी मौजूद रहेंगे।

जिला प्रशासन ने 24 एवं 25 मई के लिए मेडिकल प्लान भी तैयार किया है। जिसके तहत सभी CHC, PSC में डॉक्टर, नर्स, एंबुलेंस तथा सभी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध रहेंगी। मतदान केन्द्र को स्वास्थ्य केन्द्र के साथ टैग किया है।

इसके अलावा निरसा, धनबाद व टुंडी के लिए 12 – 12, झरिया के लिए 11 तथा सिंदरी व बाघमारा विधानसभा के लिए 9 – 9 सहित कुल 65 इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं।

25 मई को होने वाले चुनाव के लिए 24 मई को सुबह 6:00 बजे से कृषि बाजार समिति से सिंदरी, टुंडी व बाघमारा, धनबाद पॉलिटेक्निक से धनबाद व झरिया तथा निरसा पॉलिटेक्निक से निरसा विधानसभा के लिए ईवीएम व चुनाव सामग्री लेकर मतदान कर्मी रवाना होंगे।

मतदान कर्मियों को डिस्पैच सेंटर से मतदान केंद्र (Polling Booth) तक तथा मतदान केंद्र से रिसीविंग सेंटर तक सुगमतापूर्वक लाने के लिए 499 बस सहित 3500 से अधिक वाहन जिला प्रशासन के पास उपलब्ध है। Receiving Center से सभी गाड़ियों को त्वरित रिलीज कर दिया जाएगा।

मतदान के दौरान ईवीएम में आने वाली की किसी भी तकनीकी खराबी से निपटने के लिए ईसीआइएल के 30 इंजीनियरों व मास्टर ट्रेनरों की टीम प्रखंडों में मौजूद रहेगी।

spot_img

Latest articles

असम में बहुविवाह अब अपराध, विधानसभा में पास हुआ ऐतिहासिक बिल, दोषी को 10 साल की सजा

Polygamy is now a crime in Assam : असम विधानसभा ने गुरुवार को बहुविवाह...

YouTuber शादाब जकाती गिरफ्तार, Video मेंअश्लील कंटेंट में इस्तेमाल करने का आरोप

YouTuber Shadab Jakati arrested : मेरठ पुलिस ने YouTuber शादाब जकाती को गिरफ्तार किया...

झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में सरकार से 11 दिसंबर तक मांगी जांच रिपोर्ट

Jharkhand High Court : हजारीबाग में करीब 450 एकड़ वन भूमि को रैयती बताकर...

रांची पुलिस टीम पर फायरिंग मामला, आरोपी हरिस अंसारी की जमानत याचिका खारिज

Ranchi Police Firing Case : रांची पुलिस पर फायरिंग के आरोप में जेल में...

खबरें और भी हैं...

YouTuber शादाब जकाती गिरफ्तार, Video मेंअश्लील कंटेंट में इस्तेमाल करने का आरोप

YouTuber Shadab Jakati arrested : मेरठ पुलिस ने YouTuber शादाब जकाती को गिरफ्तार किया...

झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में सरकार से 11 दिसंबर तक मांगी जांच रिपोर्ट

Jharkhand High Court : हजारीबाग में करीब 450 एकड़ वन भूमि को रैयती बताकर...