Jharkhand News: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक में शनिवार शाम एक सनसनीखेज छिनतई ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। दो बाइक सवार अपराधियों ने कारोबारी मनोरंजन मनीष पर खुजली वाला पाउडर छिड़ककर उनसे 3 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए।
पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके आधार पर अरगोड़ा पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
मनोरंजन मनीष ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ कचहरी चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से किसी को पेमेंट करने के लिए 3 लाख रुपये निकालकर अरगोड़ा की ओर जा रहे थे। बैंक से निकलते ही उनके शरीर में तीव्र खुजली शुरू हुई।
उन्होंने रास्ते में एक मेडिकल स्टोर पर रुककर दवा ली। सहजानंद चौक पर जैसे ही वह रुके, दो बाइक सवार बदमाश आए, रुपये से भरा बैग छीना, और हरमू रोड की ओर भाग निकले।
मनोरंजन को शक है कि बैंक में ही किसी ने उन पर खुजली वाला पाउडर डाला था, जिसे वह समझ नहीं पाए।
अरगोड़ा थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि अपराधी बैंक से ही मनोरंजन का पीछा कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज से साफ है कि दोनों बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया।
थाना प्रभारी ने कहा, “अपराधियों को पता था कि खुजली के कारण मनोरंजन रास्ते में रुकेंगे, जिसका फायदा उठाकर उन्होंने लूटपाट की।” पुलिस ने IPC की धारा 392 (लूट) और 427 (संपत्ति नुकसान) के तहत मामला दर्ज किया है।
कचहरी चौक और सहजानंद चौक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है।