जॉब्सझारखंड

झारखंड में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आज से आवेदन का प्रक्रिया शुरू, 21 फरवरी तक…

Jharkhand Police Constable Recruitment: झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) की ओर से ली जाने वाली पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) भर्ती के लिए आवेदन का प्रोसेस आज यानी 24 जनवरी से शुरू कर दिया गया।

इच्छुक कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in से आ‌वेदन कर सकते हैं। 21 फरवरी (21 February) तक आवेदन किए जा सकते हैं। 4919 पदों पर भर्ती होनी है।

झारखंड में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आज से आवेदन का प्रक्रिया शुरू, 21 फरवरी तक… The application process for police constable recruitment in Jharkhand starts from today, till 21st February…

जिलावार पदों की संख्या

रांची – 76, खूंटी – 86, सिमडेगा – 103, गुमला – 12, हजारीबाग- 212, कोडरमा – 42, चतरा – 50, गिरिडीह – 452, रामगढ़ – 200, बोकारो – 136, धनबाद – 337, पलामू – 44, लातेहार – 112, दुमका – 164, जामताड़ा -52, देवघर – 343, गोड्डा – 46, साहेबगंज – 131, पश्चिमी सिंहभूम – 322, सरायकेला खरसावां – 305, झारखंड पुलिस ट्रेनिंग सेंटर – 10, रेल धनबाद – 244, जंगल वार फेयर स्कूल – 14, कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर – 52 और रेल जमशेदपुर – 254

झारखंड में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आज से आवेदन का प्रक्रिया शुरू, 21 फरवरी तक… The application process for police constable recruitment in Jharkhand starts from today, till 21st February…

10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कांस्टेबल में चयन – फिजिकल Test , मेडिकल Test और लिखित Exam के जरिए होगा।

इस भर्ती के जरिए राज्य के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के तहत जिला इकाई के कांस्टेबल पदों (constable Posts) पर नियुक्ति होगी। कुल वैकेंसी में रेगुलर के 3799 पद हैं और बैकलॉग में 1120 पद।

23 फरवरी तक जमा कर सकते हैं फीस

आवेदन के बाद फीस भरने की अंतिम तिथि 23 फरवरी है। फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी है। आवेदन में संशोधन 26 फरवरी से 28 फरवरी के बीच कर सकेंगे। इस भर्ती में होमगार्ड अभ्यर्थियों को कोटा मिलेगा।

इस भर्ती के लिए 18 वर्ष से 25 वर्ष। (अनारक्षित व EWS के लिए) के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, वहीं अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में दो वर्ष की छूट मिलेगी।अधिकतम आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2019 से होगी। न्यूनतम की 01 अगस्त 2023 से होगी।

अनारक्षित, EWS , अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। नियमानुसार SC, ST पुरुष व महिलाओं को 5 साल की छूट मिलेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker