झारखंड

रामगढ़ में मुस्लिम विकास मंच के सदस्यों को सिविल सर्जन ने दिया प्रोत्साहन पत्र

उनके सहयोग से कई मुस्लिम बहुल इलाकों में वैक्सीनेशन कैंप लगवाया गया

रामगढ़: कोरोना काल में झारखंड प्रदेश मुस्लिम विकास मंच के द्वारा लोगों को जागरूक करने का अनोखा तरीका अपनाया गया था।

उनके सहयोग से कई मुस्लिम बहुल इलाकों में वैक्सीनेशन कैंप लगवाया गया। इससे कोरोना का संक्रमण रोकने में सफलता हासिल हुई।

सोमवार को सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार के द्वारा मुस्लिम विकास मंच के सदस्यों को प्रोत्साहन पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

इस दौरान मंच के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उनके कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की।

खुद को संक्रमण से बचाते हुए जरूरतमंदों को वैक्सीन लगवाया। कई बार ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया।

इसके अतिरिक्त मास्क का वितरण भी लगातार किया गया। जब लोग अस्पतालों में भर्ती थे उस दौरान मरीजों को पौष्टिक आहार फल आदि भी उपलब्ध कराने का काम इस मंच ने किया है।

जिले में सबसे अधिक वैक्सीनेशन करवाने में भी इस मंच का सहयोग रहा है। सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना काल के दौरान प्रशासनिक तंत्र के साथ-साथ समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया, तब जाकर उस महामारी से लड़ने की ताकत आई है। आपातकाल में मिलने वाला सहयोग काफी अहम होता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker