झारखंड

खूंटी में PLFI के एरिया कमांडर सहित दो उग्रवादी गिरफ्तार, PLFI का पर्चा, नगद और TVS अपाची बाइक बरामद

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में PLFI का फिर वर्चस्व कायम करने और रनिया थाना क्षेत्र में भय का माहौल पैदा करने की संगठन की योजना धरी की धरी रह गई जब तक PLFI उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देते, उसके पहले ही इस प्रतिबंधित संठन के दो उग्रवादियों (Militants) को पुलिस ने दबोच लिया।

Commander of PLFI Arrested: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में PLFI का फिर वर्चस्व कायम करने और रनिया थाना क्षेत्र में भय का माहौल पैदा करने की संगठन की योजना धरी की धरी रह गई जब तक PLFI उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देते, उसके पहले ही इस प्रतिबंधित संठन के दो उग्रवादियों (Militants) को पुलिस ने दबोच लिया।

गिरफ्तार उग्रवादियों में तपकारा थाना के हुसीर गांव निवासी हर्षित गुड़िया और तमाड़ थाना के माइयोडीह (Mayodih) निवासी प्रकाश प्रमाणिक शामिले हैं।

इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, 10 जिंदा गोलियां, नक्सली संगठन PLFI का पर्चा और नगद 27 हजार तीस रुपये, TVS अपाची बाइक, तीन मोबाइल और दो पिट्ठू बैग बरामद किए हैं।

गिरफ्तार दोनों उग्रवादी हर्षित गुड़िया संगठन का एरिया कमांडर है। दाेनों उग्रवाद जोनल कमांडर टीरा बोदरा उर्फ लंबू उर्फ राडूंग बोदरा दस्ते के हैं।

यह जानकारी तोरपा के अनुमंडल पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेटट्टा (Christopher Kerketta) ने बुधवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि PLFI के जोनल कमांडर लबूं दसते के उग्रवादी लोकसभा चुनाव कें दौरान संगठन का दबदबा कायम करने और लेवी के पैसे वसूलने के लिए कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना तैयार कर रहे हैं।

सूचना कें सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए SP द्वारा गठित छापामार टीम ने मंगलवार को रनिया थानांतर्गत जलमांदी से गजना जाने वाली पक्की सड़क पर छापामारी कर लेवी वसूलने आए PLFI के दोनों उ्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया।

SDPO ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार उग्रवादियों ने PLFI के जोनल कमांडर टीरा बोदरा उर्फ लंबू के निर्देश पर लेवी वसूलने, संगठन का प्रचार-प्रसार करने, संगठन के लिए Networking का काम करने और संगठन के नाम पर क्षेत्र में दहशत फैलाने की बात स्वीकार कर ली है।

तोरपा SDPO के नेतृत्व मे गठित छापामर टीम में पुलिस निरीक्षक अशोक सिंह, रनिया थाना प्रभारी विकास जायसवाल, तोरपा थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, SI ओम प्रकाश राय, अमित कुमार सिंह तथा CRPF 94 बटालियन के जवान शामिल थे।

बताया गया जोनल कमांडर टीरा बोदरा उर्फ लंबू तथा कई और उग्रवादी भागने में सफल हो गये। गिरफ्तार दोनों उग्रवादियों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बताया गया कि गिरफ्तार उग्रवादियों (Militants) का आपराधिक इतिहास भी रहा है।

गिरफ्तार हर्षित बोदरा के विरुद्ध मुरहू थाने में 17 CLA Act. Arms एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं में कुल छह मामले दर्ज हैं, जबकि प्रकाश प्रमाणिक पर भारतीय वन अधिनियम के मामले में एक मामला दर्ज है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker