झारखंड

पलामू में 6 क्रशरों का लाइसेंस रद्द

मेदिनीनगर: जिले में अवैध खनन (Illegal Mining), भंडारण और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार को DMO आनंद ने हरिहरगंज अंचल में अवैध रूप से संचालित कुल 6 क्रशरों (Crushers) का लाइसेंस रद्द (License Canceled) कर दिया।

अवैध रूप से क्रशर का संचालन बर्दाश्त नहीं..

इनमें राजा स्टोन चिप्स, वंदे पुरुषोतम स्टोन चिप्स, जय मॉं शक्ति स्टोन चिप्स, जय गुरु स्टोन चिप्स, आनंद स्टोन चिप्स, बाबा मुक्तेश्वर स्टोन चिप्स के नाम शामिल हैं।

उपायुक्त ए दोड्डे ने सभी क्रशर संचालकों को खनन एक्ट के तहत ही क्रशर का संचालन करने को कहा है।

उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भी अवैध रूप से क्रशर का संचालन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker