भारत

जामिया नगर से PFI से जुड़े 30 से अधिक लोग हिरासत में

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) और जामिया (Zamia) नगर इलाके में सोमवार देर रात एनआईए (NIA) , दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल और स्थानीय पुलिस ने छापेमारी (Raid) कर 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।

पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

शाहीनबाग इलाके से शोएब अहमद (Shoaib Ahmed) और एसडीपीआई (SDPI) की नेता शाहीन कौसर (Shaheen Kausar) को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

शाहीन कौसर पूर्व में एमसीडी चुनाव (MDC Election) में भी हिस्सा ले चुकी है।

लोगों से पूछताछ की जा रही है

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात हुई कार्रवाई में 30 से अधिक राजनीति व पीएफआई (PFI) के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे लोगों को हिरासत में लिया गया है। लोगों से पूछताछ की जा रही है।

इस संबंध में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी व जामिया नगर इलाके में धारा 144 लागू होने का आदेश भी जारी किया है।

आदेश में कैंडल मार्च (Candle March) निकालने और प्रदर्शन इत्यादि पर रोक लगाई गई है।

आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

पुलिस मुख्यालय में बैठक

वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस कमिश्नर (Delhi Police Commissioner) ने कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय में बैठक बुलाई है।

सोमवार रात तक हुई PFI के खिलाफ छापेमारी को लेकर पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा (Sanjay Arora) उच्च अधिकारियों से जानकारी लेंगे और इलाकों में हालात को लेकर आज दोपहर में बैठक होगी और उसमें रणनीति बनाई जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker