झारखंड

राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान गरमाया सदन, सीपी सिंह और मंत्री इरफान अंसारी में नोंकझोंक

BJP MLA CP Singh News: राज्यपाल के अभिभाषण पर मंगलवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर सत्ता पक्ष के विधायकों के समर्थन पर भाजपा विधायक सीपी सिंह ने सवाल उठाए।

इसपर विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने स्पष्ट किया कि सदन का संचालन नियमानुसार हो रहा है और सत्ता पक्ष के मुख्य दल की ओर से बात रखने के बाद ही विपक्ष को मौका मिलेगा।

वक्तव्य के दौरान बढ़ा विवाद, स्पीकर को करनी पड़ी हस्तक्षेप

वाद-विवाद के दौरान भाजपा विधायक सीपी सिंह और मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई।

दरअसल, सीपी सिंह ने अपने वक्तव्य के अंत में एक कविता सुनाई, जिस पर मंत्री अंसारी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि “यहां कोई मुशायरा नहीं हो रहा है।”

विधानसभा अध्यक्ष ने दी नसीहत, मंत्री हुए शांत

मामले को बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो को हस्तक्षेप करना पड़ा।

उन्होंने मंत्री से कहा कि “आप मंत्री हैं, इसलिए शांत रहें।” स्पीकर के समझाने के बाद मंत्री इरफान अंसारी शांत हुए और सदन की कार्यवाही आगे बढ़ी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker