झारखंड

साढ़े सात घंटे चला उग्र किसानों का तांडव, 83 पुलिसकर्मी घायल ; कुछ इस तरह हुई शुरुआत

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर सुबह से शाम तक उग्र किसानों का राजधानी की सड़को पर तांडव चलता रहा। उक्त घटना में एक ट्रैक्टर चालक की हादसे के दौरान मौत हो गई।

जिसकी पुष्टि पुलिस मुख्यालय द्वारा की गई है।

पुलिस मुख्यालय ने घटना स्थल से रिकॉर्ड एक वीडियों को जारी कर बताया कि उक्त किसान ट्रैक्टर चालक की मौत तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाने के दौरान पलट जाने से हुई है।

दिल्ली में उग्र किसानों के प्रदर्शन में करीब 83 पुलिसकर्मी घायल हो गए जिनमें 45 को ट्रॉमा सेंटर में और 18 को एलएनजेपी में भर्ती कराया गया है।

जारी है किसानों का आंदोलन, दिल्ली में आज इन रास्तों पर जाने से बचें - Delhi Farmers Protest Tikri Border Singhu Border Ghazipur Border Traffic Advisory updates - AajTak

कुछ इस तरह हुई तांडव की शुरुआत 

– सुबह 8.45 बजे- टिकरी और सिंघु बॉर्डर से किसान काफिला लेकर बैरिकैड्स तोड़कर दिल्ली में घुसे।

– 9.30 बजे- मुकरबा चौक, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में पुलिस ने डंपर व बैरिकेड लगाकर किसानों को रोका।

– 10.00 बजे- गाजीपुर से भी किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ते हुए दिल्ली में कुच किया।

– 10.15 बजे- मुकरबा चौक और मेरठ-एक्सप्रेस-वे पर किसान और पुलिस के बीच हिंसक झड़प।

– 10.30 बजे- किसानों ने सड़क पर खड़े एमसीडी के डंपरों पर की तोड़फोड़।

– 11.00 बजे- मुकरबा चौक, पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए दागे आंसू गैस के गोले।

– 11.15 बजे- किसानों ने करनाल बाइपास पर लगे बैरिकेड्स तोड़कर कश्मीरीगेट की ओर किया कूच।

– 11.30 बजे- अक्षरधाम के पास भी हुड़दंग कर रहे किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।

– 12.15 बजे- गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, मुकरबा चौक और नांगलोई आदि इलाकों इंटरनेट सेवाएं बंद।

– 12.15 बजे- किसान कूच करते हुए विकास मार्ग से आईटीओ पहुंचे।

– 12.45 बजे- पुलिस ने आईटीओ पर बल प्रयोग कर आंसू गैस के गोले छोड़े।

– 1.27 बजे- किसान कूच करते हुए लाल किला पहुंचे।

– 1.30 बजे- डीडीयू मार्ग पर आईटीओ के पास ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत।

– 2.05 बजे- हुड़दंग करते हुए किसान लाल किले पर चढ़े, झंडा फहराया।

– 2.45 बजे- नांगलोई में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव, पुलिस ने किया बल प्रयोग।

– 3.30 बजे- प्रदर्शनकारियों ने विकास मार्ग पर वाहनों पर की तोड़फोड़।

– 4.09 बजे- गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर आपातकालीन बैठक, गृहसचिव, आईबी निदेशक भी शामिल।

– 5.50 बजे- दिल्ली में सीआरपीएफ की 15 कंपनियों को तैनात किया गया।

– 6.15 बजे- गृह मंत्री अमित शाह के घर पर चल रही बैठक खत्म, करीब दो घंटे चली।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker