बिहार

COVID-19 के कारण Bihar में साधारण होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

पटना: देश में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में वृद्धि के कारण Bihar में इस बार स्वतंत्रता दिवस (Independence day) समारोह साधारण तरीके से मनाया जाएगा।

State Government ने एक परिपत्र में यह बात कही है।

Bihar के कैबिनेट सचिवालय विभाग द्वारा Friday को जारी परिपत्र में कहा गया है।

परिपत्र के मुताबिक, इस बार बिहार (Bihar) के आम लोगों के अलावा अन्य राज्यों के आमंत्रित लोग भी ध्वजारोहण समारोह में शमिल नहीं हो पाएंगे।

Bihar के कैबिनेट सचिवालय विभाग द्वारा Friday को जारी परिपत्र में कहा गया है कि Patna को छोड़कर इस अवसर पर कोई Cultural Programme नहीं होगा।

CM Nitish Kumar 15th August को गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

इस बार कुछ प्रतिबंधों के साथ समारोह में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के कैडेट मौजूद रहेंगे। राजधानी Patna में होने वाले आयोजन में केवल सात-आठ झांकियां ही दिखाई देंगी।

राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान Covid-19 नियमों का सख्‍ती से पालन अनिवार्य होगा

कैबिनेट सचिवालय विभाग (Cabinet Secretariat Department) के परिपत्र के मुताबिक, Patna को छोड़कर सभी आयुक्त और जिलाधिकारी (DM) अपने-अपने कार्यालय परिसरों में तिरंगा फहराएंगे।

राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) फहराने के दौरान Social Distance बनाए रखने, मास्क पहनने, स्वच्छता और बड़ी सभाओं से बचने जैसे निवारक उपायों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker