बिहार

बिहार में सियासी उठापटक तेज, अगले कुछ दिन अहम

पटना: बिहार (Bihar) की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। नीतीश कुमार के NDA से अलग होने की चर्चा जोरों से चल रही हैं।

CM Nitish Kumar ने अपनी पार्टी जनता दल (United) के सभी विधायकों और सांसदों की मंगलवार को बैठक भी बुलाई है।

इस बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। ऐसे में Bihar की राजनीति के लिए अगले 24 घंटे काफी अहम माने जा रहे हैं।

अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से Phone पर बात की नीतीश कुमार

CM नीतीश कुमार ने बीते दिन Congress की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से Phone पर बात की थी।

अब इन दोनों के बीच क्या बात हुई, इसकी तस्वीर अगले कुछ दिनों में ही साफ हो सकती है।

CM Nitish के आवासीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी से Lalu Yadav को इस बात पर मनाने का आग्रह किया है कि BJP से अलग होने की स्थिति में सीएम (CM) उन्हें ही बनाया जाए।

जगदानंद ने कहा कि नीतीश कुमार को हमने आमंत्रित नहीं किया

RJD सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार गृह और उपमुख्यमंत्री की कुर्सी सहित कई प्रमुख विभाग राजद (RJD) को मिलने वाले हैं।

हालांकि राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बातचीत में कहा कि मंगलवार को राजद विधायक (MLA), सांसद (MP) और MLC की बैठक 2024 के Lok Sabha और उसके अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर है न कि किसी सरकार के गठन को लेकर।

जगदानंद ने कहा कि नीतीश कुमार को हमने आमंत्रित नहीं किया है। गठबंधन (Alliance) की कोई बात नहीं हुई है। हमने किसी को प्रस्ताव नहीं भेजा है।

मंगलवार को बड़ा फैसला लिया जा सकता है

इन सब के बीच CM नीतीश कुमार ने भी मंगलवार को अपनी पार्टी के सभी विधायकों और सांसदों (MLA-MP) की बैठक बुलाई है, जिसमें कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है कि पार्टी के विधायकों (MLA) से Feedback लेने के लिए विधायक दल की बैठक बुलाई गयी है।

रविवार को जनता दल (United) राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि कुछ लोग बिहार में एक बार फिर से 2020 के चिराग पासवान मॉडल (Chirag Paswan Model) इस्तेमाल करना चाहते थे, मगर नीतीश कुमार ने इस षड्यंत्र को पकड़ लिया है।

इसी के साथ वरिष्ठ नेता RCP Singh के इस्तीफे को लेकर उन्होंने कहा था कि उनका तन भले ही जनता दल यूनाइटेड (United) में था, मगर उनका मन कहीं और था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker