भारत

चेन्नई में BJP के दिव्यांग कार्यकर्ता के साथ PM मोदी की विशेष सेल्फी, कहा- मुझे ऐसी पार्टी में होने पर गर्व

चेन्नई: Tamil Nadu दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में BJP के दिव्यांग कार्यकर्ता थिरु एस मणिकंदन से मुलाकात की।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने मणिकंदन के साथ सेल्फी भी ली।

इस सेल्फी (Selfie) को मोदी ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) हैंडल पर पोस्ट किया और मणिकंदन को पार्टी का एक गौरवांवित कार्यकर्ता बताया।

चेन्नई में BJP के दिव्यांग कार्यकर्ता के साथ PM मोदी की विशेष सेल्फी, कहा- मुझे ऐसी पार्टी में होने पर गर्व PM Modi's special selfie with BJP's Divyang worker in Chennai, said- I am proud to be in such a party

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर सेल्फी को किया शेयर

PM ने शनिवार रात Social Media पर इस सेल्फी को शेयर करते हुए लिखा- ‘एक विशेष सेल्फी… चेन्नई में मैं थिरु एस मणिकंदन से मिला।

वह इरोड के एक गौरवशाली कार्यकर्ता हैं, जो बूथ अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।

वह एक दिव्यांग (Handicapped) व्यक्ति हैं जो अपनी दुकान चलाते हैं।

सबसे उत्साहजनक बात यह है कि वह अपनी कमाई का एक महत्वपूर्ण हिस्सा Party को दान करते हैं।

मुझे ऐसी Party में होने पर गर्व महसूस होता है जहां मणिकंदन जैसे लोग मौजूद हैं।

उनकी जीवन यात्रा, हमारी Party और हमारी विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सभी को प्रेरित करती है।

मैं उनके भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं’।

चेन्नई में BJP के दिव्यांग कार्यकर्ता के साथ PM मोदी की विशेष सेल्फी, कहा- मुझे ऐसी पार्टी में होने पर गर्व PM Modi's special selfie with BJP's Divyang worker in Chennai, said- I am proud to be in such a party

प्रधानमंत्री मोदी ने परियोजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

प्रधानमंत्री Narendra Modi शनिवार को तेलंगाना और तमिलनाडु के दौरे पर थे।

उन्होंने तेलंगाना में 11 हजार 300 करोड़ और तमिलनाडु में 5 हजार 200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने दोनों राज्यों से एक-एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को भी हरी झंडी दिखाई।

पीएम ने तेलंगाना के सिकंदराबाद से सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत और चेन्नई रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत की सौगात दी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker