भारत

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने लोहड़ी, मकर संक्रान्ति, माघ बिहु और पोंगल की दीं शुभकामनाएं

नई दिल्ली: राष्ट्रपति (President) द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने शुक्रवार को देशवासियों को लोहड़ी, मकर संक्रान्ति (Makar Sankranti), माघ बिहु और पोंगल (Pongal) की शुभकामनाएं दीं।

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने लोहड़ी, मकर संक्रान्ति, माघ बिहु और पोंगल की दीं शुभकामनाएं

राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट संदेश में कहा-

राष्ट्रपति मुर्मू ने Tweet संदेश में कहा- “लोहड़ी, मकर संक्रान्ति, माघ बिहु और पोंगल के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

विविधता में एकता के प्रतीक, ये सभी पर्व भारतीय संस्कृति (Indian Culture) के वाहक हैं। मेरी कामना है कि ये त्योहार सभी देशवासियों के बीच प्रेम, सौहार्द और स्नेह के बंधन को ओर अधिक मजबूत बनाएं।”

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने लोहड़ी, मकर संक्रान्ति, माघ बिहु और पोंगल की दीं शुभकामनाएं

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने ट्वीट संदेश में कहा-

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने ट्वीट संदेश में कहा- “लोहड़ी, मकर संक्रांति, माघ बिहू (Magh Bihu), पोंगल, उत्तरायण और पौष पर्व के शुभ अवसर पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। जैसे ही सूर्य उत्तरायण में अपनी उत्तर दिशा की यात्रा पर निकलता है, हम देश भर में अपने फसल के मौसम को प्रकृति की उदारता के लिए उल्लास और गहरी कृतज्ञता के साथ मनाते हैं।”

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने लोहड़ी, मकर संक्रान्ति, माघ बिहु और पोंगल की दीं शुभकामनाएं

उन्होंने कहा कि भारत में अलग-अलग नामों से जाने जाने वाले ये त्यौहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता (Rich Cultural Diversity) में निहित आवश्यक एकता के प्रतीक हैं।

यह त्यौहारों का मौसम हमारे सभी नागरिकों के लिए समृद्धि, शांति और खुशी लाए, और हमें जोड़ने वाले सद्भाव और भाईचारे के बंधन को और मजबूत करे।

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने लोहड़ी, मकर संक्रान्ति, माघ बिहु और पोंगल की दीं शुभकामनाएं

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker