भारत

पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के चार शूटरों को गिरफ्तार किया

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Lawrence Bishnoi Gang) के चार शूटरों को गिरफ्तार कर उनके पास से छह पिस्तौल और कारतूस बरामद किए।

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को बताया कि आरोपियों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा (Punjab and Haryana) में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि यह गिरफ्तारी पंजाब पुलिस के ‘एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स’ (AGTF) ने की है।

पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के चार शूटरों को गिरफ्तार किया- Punjab Police arrested four shooters of Lawrence Bishnoi gang

आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गयी

यादव ने Tweet किया, ‘AGTF ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के चार शूटरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से छह पिस्टल और 26 कारतूस बरामद किए गए हैं।’

अधिकारी ने बताया कि इन शूटरों को उनके प्रतिद्वंदी गिरोह के सदस्यों को नुकसान पहुंचाने का काम सौंपा गया था। जांच के दौरान और भी खुलासे होने की उम्मीद है।’ उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गयी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker