झारखंड

किसी ने नहीं सोचा होगा, लोगों के द्वार तक पहुंचेगी सरकार, CM हेमंत सोरेन ने…

Ranchi CM Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि आपकी सरकार दिल्ली, रांची या फिर Air Conditioner में बैठकर नहीं, बल्कि गांव-गांव पहुंच कर लोगों के लिए काम कर रही है।

किसी ने नहीं सोचा होगा, लोगों के द्वारा तक पहुंचेगी सरकार, CM हेमंत सोरेन ने… - No one would have thought that the government will reach out to the people, CM Hemant Soren said…

किसी ने नहीं सोचा था कि सरकार राज्य के लोगों के द्वार तक जाएगी, लेकिन आज गांव-गांव पदाधिकारी योजनाएं लेकर लोगों के द्वार तक पहुंच रहे हैं। मेरा प्रयास है कि इस राज्य के हर द्वार तक योजना पहुंचे। इसके लिए सरकार विगत तीन वर्ष से शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दे रही है।

मुख्यमंत्री सोमवार को Bokaro के चास स्थित सोनाबाद में आयोजित ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की समृद्धि के लिए सरकार तिनका-तिनका जोड़ रही है।

किसी ने नहीं सोचा होगा, लोगों के द्वारा तक पहुंचेगी सरकार, CM हेमंत सोरेन ने… - No one would have thought that the government will reach out to the people, CM Hemant Soren said…

राज्य में जब से हमारी सरकार आई है हम यहां के आदिवासी-मूलवासी के हक-अधिकार को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं।

हमारी सरकार ने आदिवासी-मूलवासी के हक-अधिकार के लिए विधानसभा से 1932 आधारित नियोजन नीति पारित कराया। लेकिन जानबूझकर इसमें कानूनी अड़चन लगा दिया गया। लेकिन 1932 आधारित नियोजन नीति के लिए हमारा प्रयास जारी रहेगा।

किसी ने नहीं सोचा होगा, लोगों के द्वारा तक पहुंचेगी सरकार, CM हेमंत सोरेन ने… - No one would have thought that the government will reach out to the people, CM Hemant Soren said…

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य गठन के बाद ही सभी जरूरतमंद को पेंशन योजना से जोड़ दिया जाना था, लेकिन 2019 से पूर्व तक बुजुर्ग, निराश्रित, दिव्यांग पेंशन के लिए तरसते रहे। वर्ष 2019 तक राज्य में मात्र 15 लाख लोगों को ही पेंशन का लाभ दिया जा रहा था। आपकी सरकार ने मात्र चार वर्ष में 37 लाख लोगों को पेंशन देने का कार्य किया।

आज बुजुर्ग, निराश्रित, दिव्यांग को पेंशन से जोड़ा गया है। वर्ष 2019 के पूर्व किसानों के आंसू पोंछने का काम किसी ने नहीं किया बल्कि उन्हें रुलाने का कार्य किया गया। राज्य गठन के बाद पिछले 20 वर्ष में 08 लाख किसानों को केसीसी से जोड़ा गया। वहीं हमारी सरकार ने 04 वर्ष में 20 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से आच्छादित किया।

किसी ने नहीं सोचा होगा, लोगों के द्वारा तक पहुंचेगी सरकार, CM हेमंत सोरेन ने… - No one would have thought that the government will reach out to the people, CM Hemant Soren said…

मुख्यमंत्री ने कहा कि सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना का उद्देश्य राज्य की बेटियों को शिक्षा से जोड़े रखना है। इसके लिए राज्य की करीब आठ लाख बेटियों को योजना से जोड़ दिया गया है। इनकी उच्च शिक्षा के लिए भी सरकार सहयोग कर रही रही है। गुरुजी Student Credit Card योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है।

इससे राज्य के छात्र- छात्राओं को Engineering, Medical, कानून, अनुसंधान आदि में शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा हो सकेगी। 15 लाख रुपये तक का ऋण मिल सकेगा। राज्य सरकार इसके लिए Guarantor बनेगी। समय के साथ शिक्षा पद्धति के अनुसार सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है।

किसी ने नहीं सोचा होगा, लोगों के द्वारा तक पहुंचेगी सरकार, CM हेमंत सोरेन ने… - No one would have thought that the government will reach out to the people, CM Hemant Soren said…

मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है, जिसका सर्वाधिक प्रभाव किसानों पर पड़ता है। किसानों को खेती-बाड़ी के अतिरिक्त आर्थिक लाभ हेतु बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, दीदी बाड़ी योजना का संचालन किया जा रहा है, जिसका लाभ किसान अवश्य लें।

साथ ही, पशुधन विकास योजना के तहत गाय के अतिरिक्त भैंस भी सरकार दे रही है। पूर्व में किसानों को बीमारू पशु दिया जाता था। अब हमारी सरकार यहां के किसानों बीमाकृत पशु दे रही है ताकि किसी तरह की अनहोनी होने पर बीमा राशि का भुगतान कर पशुपालकों को सहारा दिया जा सके।

किसी ने नहीं सोचा होगा, लोगों के द्वारा तक पहुंचेगी सरकार, CM हेमंत सोरेन ने… - No one would have thought that the government will reach out to the people, CM Hemant Soren said…

बोकारो जिला में वर्ष 2022- 2023 में अबतक

-बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 में 3982 योजनाओं को स्वीकृति।

-अब तक कुल 201 बीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना अंतर्गत निर्माण कार्य पूर्ण।

-कुल 92 आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण पूर्ण।

-वर्ष 2023 में सर्वजन पेंशन योजना के तहत 23,825 नए लाभुकों को जोड़ा गया, जिले में कुल 1,75,478 लाभुकों को योजना का लाभ मिल रहा है।

-मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत कुल 33,426 किसानों को लाभ।

-झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना के तहत कुल 2472 किसानों को लाभ।

किसी ने नहीं सोचा होगा, लोगों के द्वारा तक पहुंचेगी सरकार, CM हेमंत सोरेन ने… - No one would have thought that the government will reach out to the people, CM Hemant Soren said…

-वर्ष 2023 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति छात्रवृत्ति मद में कुल 1,54,042 छात्र-छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से कुल 33 करोड़ 17 लाख 95 हजार का भुगतान कर लाभान्वित किया गया।

-वर्ष 2023 में प्रवेशिकोत्तर/प्रावैधिकी छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों पर कुल 11,287 लाभुकों को स्वीकृति देते हुये डीबीटी के माध्यम से कुल 16 करोड़ 66 हजार 900 का भुगतान।

-वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अन्तर्गत कुल 902 लाभुकों को 37,92,32,964 रुपये ऋण की स्वीकृति दी गई।

-सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना के तहत 3,07,714 परिवार को लाभ मिला।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker