झारखंड

Ranchi : जंगल से पांच माओवादी गिरफ्तार, आइईडी बनाने का सामान, पोस्टर-बैनर व एक बाइक बरामद

रांची/खूंटी: जिले के नक्सल प्रभावित सायको थानांतर्गत जिउरी बुरुडीह जंगल से पुलिस ने रविवार को देर रात पांच माओदियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में आइईडी बनाने की सामग्री, माओवादी पोस्टर, बैनर और एक बाइक बरामद की है।

सोमवार शाम को पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गिरफ्तार सभी माओवादी रीजनल कमेटी के सदस्य अमित मुंडा दस्ता के लिए काम कर रहे थे।

गत सितंबर माह में जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के समीप ईट्ठे मोड़ एवं सायको व अड़की आदि थाना क्षेत्रों में लगाए गए माओवादी पोस्टर.बैनर में इन माओवादियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

उन्होंने बताया कि गत रविवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सायको थानांतर्गत जिउरी गांव के पास जिउरी बुरुडीह जंगल में भाकपा माओवादी संगठन की रीजनल कमेटी का सदस्य एवं कुख्यात नक्सली अमित मुंडा, संतोष महतो उर्फ दिलीप एवं प्रभात मुंडा उर्फ मुखिया अपने दस्ते के अन्य सदस्यों के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र हुए हैं।

सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए उन्होंने एएसपी अभियान रमेश कुमार व खूंटी एसडीपीओ आशीष कुमार महली के नेतृत्व में एक छापामार टीम का गठन किया।

छापामार टीम में एसएसबी के अधिकारी व जवान भी शामिल थे। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिउरी बुरुडीह जंगल की घेराबंदी कर छापामारी की तो पांच माओवादी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

पकड़े गए लोगों की पहचान सायको थानांतर्गत उबरू गांव निवासी राम मुंडा उर्फ बुधु मुंडा उर्फ डाक्टर, जिउरी गांव निवासी बिनसाय मुंडा, दाउडीह पहानटोली गांव निवासी मदिराय मुंडू,टेपा मुंडा उर्फ सनिका मुंडा उर्फ हाथीराम मुंडा तथा मुरहू थानांतर्गत डोलडा गांव निवासी सनिका मुंडू उर्फ डोंडा उर्फ चोरता के रूप में हुई।

छापामार टीम ने अमित मुंडा की तलाश में जंगल की खाक छान मारी लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

छापामार टीम में एसएसबी 26वीं बटालियन के उप कमांडेंट अजय कुमार वाजपेयी, सहायक कमांडेंट अजीत कुमार उपाध्याय व इंस्पेक्टर नीरज कुमार मिश्राए खूंटी अंचल के पुलिस निरीक्षक राधेश्याम दास समेत खूंटी व सायको थाना के कई उप निरीक्षक व एसएसबी के जवान शामिल थे।

माओवादियों के पास से बरामद सामग्री

पुलिस ने माओवादियों के पास से तीन पीस डेटोनेटर, तीन पीस बूस्टर, छह वोल्ट की एक बैट्री, सेफ्टी फ्यूज, दो हाई पावर बजर, एक टेस्टर, 23 पीस लोहे की कांटी, 12 पीस बैट्री कनेक्टर, 12 पीस नौ वोल्ट की बैट्री, भाकपा माओवादी के दो बैनर, चार पोस्टर, दो पैकेट बिजली के तार तथा एक टीवीएस मोटरसाइकिल बरामद की है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker