झारखंड

रांची में पिछले 11 दिनों में सिर्फ 18 प्रतिशत लगा किशोरों को टीका

रांची: राजधानी रांची में लगभग 2,11,845 किशोरों को 15-18 वर्ग में वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किया गया है।

वैक्सीनेशन की शुरुआत जिले में काफी अच्छी हुई है। पहले ही दिन कुल 5131 बच्चों का वैक्सीनेशन हुआ।

बेहतरीन शुरुआत देखकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अनुमान लगाया कि अगर लोगों का रिस्पांस ऐसा ही रहा तो लगभग दो हफ्तों में इस वर्ग का वैक्सीनेशन पूरा हो जायेगा।

शुक्रवार को 15-18 वर्ष के वैक्सीनेशन के 11 दिन हो गये लेकिन रिस्पांस धीरे-धीरे कम होता जा रहा है।

सरकारी आकड़ों के अनुसार 11 दिन में 15-18 वर्ग का वैक्सीनेशन मात्र 18 प्रतिशत ही हुआ है। वैक्सीनेशन इंचार्ज अपर समाहर्ता रामवृक्ष महतो ने बताया कि इसके दो-तीन कारण फिलहाल हो सकते हैं, जिससे लोगों का रिस्पांस कम हुआ हो।

इसमें सबसे पहले उन्होंने खराब मौसम को कारण बताया। दूसरा कारण उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति ग्रामीण इलाकों में काफी मान्यताओं के साथ तीन चार दिन मनाया जाता है।

तीसरा कारण उन्होंने स्कूल बंद होने का अनुमान लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि एक बार मौसम साफ होने और स्कूलों के खुलने पर वैक्सीनेशन की रफ्तार फिर से तेज हो सकती है।

उन्होंने सभी योग्य लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और कोविड के खिलाफ अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं।

दूसरी ओर कम वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग के इंचार्ज डॉ शशि भूषण खलखो ने कहा कि हम अपने स्तर से पूरा प्रयास कर रहे हैं कि अधिक से अधिक लोग अपने बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए लाएं लेकिन जागरुकता की कहीं न कहीं कमी है।

घर-घर जाकर हम वैक्सीन नहीं दिलवा सकते। न ही इसके लिए लोगों से जबरदस्ती कर सकते हैं।

रांची जिले में तीन जनवरी को कुल 5131, चार जनवरी को कुल 8061, पांच जनवरी को कुल 6792, छह जनवरी को कुल 5202, सात जनवरी को कुल 5979, आठ जनवरी को कुल 7880, दस जनवरी को, कुल 5052, 11 जनवरी को कुल 3913, 12 जनवरी को कुल 2135 और 13 जनवरी को कुल 1877 वैक्सीनेशन दिया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker