झारखंड

राजधानी रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, इन रुट पर वाहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित

पर्व को लेकर हजारों-लाखों की संख्या में ईसाई धर्मावलंबी रांची में मौजूद कब्रिस्तान में अहले सुबह सपरिवार एकत्रित होते हैं। ट्रैफिक एसपी सुमित अग्रवाल ने इस संबंध में शुक्रवार रात आदेश जारी कर दिया है।

Ranchi Traffic System Changes : ईसाई (Christian) समुदाय का बड़ा त्योहार ईस्टर (Easter) पर्व को लेकर राजधानी रांची (Ranchi) के ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic System) में बदलाव किया गया है।

पर्व को लेकर हजारों-लाखों की संख्या में ईसाई धर्मावलंबी रांची में मौजूद कब्रिस्तान में अहले सुबह सपरिवार एकत्रित होते हैं। ट्रैफिक एसपी सुमित अग्रवाल ने इस संबंध में शुक्रवार रात आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश के अनुसार कांटाटोली चौक (Kantatoli Chowk) से बहुबाजार (Bahubazar) की ओर जाने वाली बस, सिटी राईड बस, मालवाहक वाहन सहित बड़े वाहनों का परिचालन 31 मार्च को सुबह 4 बजे से 9 बजे सुबह तक पूर्णतः वर्जित रहेगा।

इसी प्रकार कांटाटोली चौक से डंगराटोली होते हुए सर्जना चौक (Sarjana Chowk) की ओर जाने वाली बस, सिटी राईड बस, मालवाहक वाहन सहित बड़े वाहनों का परिचालन 30 मार्च की रात 9 बजे से 31 मार्च के 9 बजे सुबह तक वर्जित रहेगा।

साथ ही सर्जना चौक से मिशन चौक होते हुए डंगराटोली, कांटाटोली चौक की तरफ जाने वाली बस, सिटी राईड बस, मालवाहक वाहन सहित बड़े वाहनों का परिचालन 30 मार्च रात 9 बजे से 31 मार्च के 9 बजे सुबह तक बंद रहेगा।

इसके अलावा खेलगांव चौक (Khelgaon Chowk) से कांटाटोली चौक की ओर आने वाली बस, सिटी राईड बस, मालवाहक वाहन सहित बड़े वाहनों का परिचालन 31 मार्च को प्रातः 3 बजे सुबह 9 बजे तक वर्जित रहेगा।

इसी प्रकार दुर्गा सोरेन चौक (Durga Soren Chowk) से कांटाटोली चौक की ओर आने वाले मालवाहक वाहन का परिचालन सुबह 3 बजे से 9 बजे सुबह तक बंद रहेगा।

मुण्डा चौक से कांटाटोली चौक की तरफ जाने वाले बस, सिटी राईड बस, मालवाहक और बड़े वाहनों का परिचालन 31 मार्च को सुबह 03 बजे से 09 बजे सुबह तक वर्जित रहेगा। इसके अलावा पूर्व से निर्धारित नो-इन्ट्री (No Entry) का समय यथावत रहेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker