टेक्नोलॉजी

Realme इंडिया ने लॉन्च किया Ultra Slim फोन रियलमी C30, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

Realme C30 में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इस फोन में 3GB तक रैम और 32GB तक की स्टोरेज मिलता है, फोन में यूनिसोक T612 प्रोसेसर है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.82GHz है

रियलमी इंडिया (Realme india) ने अल्ट्रा स्लिम वर्टिकल स्ट्रिप डिजाइन वाला फोन रियलमी C30 को भारत में लॉन्च किया था। जिसकी सेल 27 जून से शुरू हो चुकी है। इस फोन का वजन 182 ग्राम है।

आइए जानते हैं रियलमी C30 के Features और कीमत के बारे में

 

 

स्पेसिफिकेशंस

रियलमी C30 में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इस फोन में 3GB तक रैम और 32GB तक की स्टोरेज मिलता है। फोन में यूनिसोक T612 प्रोसेसर है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.82GHz है।

Realme India launched Ultra Slim phone Realme C30, you will be surprised to know the price

कैमरे में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा (front camera) है। कैमरे के साथ AI का सपोर्ट है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन (Connectivity Options) में 3.5mm हेडसेट जैक, माइक्रोUSB, ब्लूटूथ 5.0 और साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है।

Realme India launched Ultra Slim phone Realme C30, you will be surprised to know the price

रियलमी C30 की कीमत

रियलमी C30 के 2GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज की कीमत 7,499 रुपए है, वहीं 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज की कीमत 8,299 रुपए है। फोन को लेक ब्लू, बैंबू ग्रीन और डेनिम ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।

इस स्मार्टफोन (Smart Phone) को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और रियलमी स्टोर के जरिए बेचा जाएगा। लॉन्च ऑफर के तौर पर कंपनी इस पर 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट ICICI नेट बैंकिंग यूजर्स को दे रही है। हालांकि, ये ऑफर रियलमी स्टोर से खरीदने वालों को ही मिलेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker