करियर

India की Top 10 यूनिवर्सिटी में दाखिले के नियम, जानें विस्तार से 

Top 10 University of India : 15 जुलाई 2022 को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने भारत के टॉप University का लिस्ट जारी कर दिया है।

इन University में दाखिला पाना आसान नहीं होता है क्योंकि इन University में दाखिले के दो ही तरिके होते हैं एंट्रेंस एग्जाम या तो मेरिट लिस्ट का आधार ।

Rules for admission in top 10 universities of India, know in detail

आज हम लिस्ट में दर्ज किए गए भारत के टॉप 10 यूनिवर्सिटी के बारे में जानेंगे विस्तार से।

Indian Institute of Science, Bangalore

Rules for admission in top 10 universities of India, know in detail

Indian Institute of Science, Bangalore (आईआईएससी) को 2022 में, राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में पहला स्थान दिया गया है। साइंस, इंजीनियरिंग, डिजाइन और मैनेजमेंट में उच्च शिक्षा और रिसर्च के लिए एक पब्लिक, डीम्ड, रिसर्च यूनिवर्सिटी है। यह भारत के कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु में स्थित है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1909 में जमशेदजी टाटा के सक्रिय समर्थन से की गई थी और इसलिए इसे स्थानीय रूप से “टाटा संस्थान” के रूप में भी जाना जाता है। आईआईएससी भारत में सबसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में स्थान दिया गया है। बता दें इस यूनिवर्सिटी को 1958 में डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा और 2018 में इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस का दर्जा दिया गया था। अधिक जानकारी के लिए जाएं आधिकारिक वेबसाइट पर https://iisc.ac.in/

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली

Rules for admission in top 10 universities of India, know in detail

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) नई दिल्ली, भारत में स्थित एक पब्लिक केंद्रीय प्रमुख शोध विश्वविद्यालय है। इसकी स्थापना 1969 में हुई थी और इसका नाम भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम पर रखा गया था। बता दें कि जेएनयू को 2022 में, राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए जाएं आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.jnu.ac.in/main/

जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली

Rules for admission in top 10 universities of India, know in detail

जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली, भारत में स्थित एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है। 1920 में ब्रिटिश राज के दौरान अलीगढ़, संयुक्त प्रांत में स्थापित इस यूनिवर्सिटी को 1935 में ओखला, दिल्ली में स्थापित किया गया। इसे जेएमआई को 1962 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा डीम्ड दर्जा दिया गया था। बता दें कि जेएनयू ने 2022 में, राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में तीसरा स्थान दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए जाएं आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.jmi.ac.in/

जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता

Rules for admission in top 10 universities of India, know in detail

जादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत में स्थित एक पब्लिक तकनीकी यूनिवर्सिटी है। जिसे 1905 में बंगाल तकनीकी संस्थान के रूप में स्थापित किया गया था। जिसके बाद 1955 में जादवपुर यूनिवर्सिटी में इसे परिवर्तित कर दिया गया था। 2022 में, इसे राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में चौथा स्थान दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए जाएं आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.jaduniv.edu.in/

अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर

Rules for admission in top 10 universities of India, know in detail

अमृता विश्व विद्यापीठम (या अमृता विश्वविद्यालय) कोयंबटूर, भारत में स्थित एक प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी है। वर्तमान में तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के भारतीय राज्यों में 16 घटक स्कूलों के साथ इसके 7 परिसर हैं, जिसका मुख्यालय एत्तिमदई, कोयंबटूर, तमिलनाडु में है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1994 में माता अमृतानंदमयी देवी द्वारा अमृता स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, कोयंबटूर के उद्घाटन के साथ की गई थी। जिसके बाद 2003 में, यह यूजीसी द्वारा डीम्ड यूनिवर्सिटी के रूप में मान्यता प्राप्त करने वाली सबसे कम उम्र के यूनिवर्सिटी में से एक बन गई। 2022 में, इसे राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में पांचवा स्थान दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए जाएं आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.amrita.edu/

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी

 

Rules for admission in top 10 universities of India, know in detail

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) काशी हिंदू विश्वविद्यालय, पूर्व में सेंट्रल हिंदू कॉलेज, वाराणसी, उत्तर प्रदेश, भारत में स्थित एक कॉलेजिएट, केंद्रीय और रिसर्च यूनिवर्सिटी है। इसकी स्थापना 1916 में पंडित मदन मोहन मालवीय, दरभंगा के महाराजा रामेश्वर सिंह, बनारस के महाराजा प्रभु नारायण सिंह, सुंदर लाल और ब्रिटिश थियोसोफिस्ट और होम रूल लीग की संस्थापक एनी बेसेंट ने संयुक्त रूप से की थी। 30,000 से अधिक छात्रों और परिसर में रहने वाले 18,000 के साथ, बीएचयू एशिया की सबसे बड़ी आवासीय यूनिवर्सिटी है।2022 में, इसे राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में छठा स्थान दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए जाएं आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.bhu.ac.in/

मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी, मणिपाल

Rules for admission in top 10 universities of India, know in detail

मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (एमएएचई) भारत के मणिपाल में स्थित एक प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी है। 2021 तक, मणिपाल 30 विषयों में 350 से अधिक कोर्स उपलब्ध करता है और भारतीय विश्वविद्यालयों में 7वें स्थान पर है। 1953 में, डॉ. टी.एम.ए.पई ने भारत के पहले प्राइवेट मेडिकल स्कूल, कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज की स्थापना की और पांच साल बाद मणिपाल टेक्नोलॉजी संस्थान की स्थापना की गई। जिसके बाद 1993 में जब कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज और मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज को यूजीसी द्वारा डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया था। अधिक जानकारी के लिए जाएं आधिकारिक वेबसाइट पर https://manipal.edu/mu.html

कलकत्ता यूनिवर्सिटी, कोलकाता

Rules for admission in top 10 universities of India, know in detail

कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत में स्थित एक सर्वोच्च पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है। इसके कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में 140 संबद्ध स्नातक कॉलेज हैं। इस यूनिवर्सिटी को 24 जनवरी 1857 को स्थापित किया गया था। भारत में इसे “फाइव-स्टार यूनिवर्सिटी” के रूप में मान्यता प्राप्त है और राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा “ए” ग्रेड से मान्यता प्राप्त है। बता दें कि 2022 में, राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में सीयू को आठवां स्थान दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए जाएं आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.caluniv.ac.in/

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर

Rules for admission in top 10 universities of India, know in detail

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भारत के वेल्लोर में काटपाडी में स्थित एक प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी है। जी. विश्वनाथन द्वारा 1984 में इसकी स्थापना वेल्लोर इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में की गई थी। जिसके की वेल्लोर और चेन्नई में परिसर स्थित हैं व अमरावती और भोपाल में इसके सहयोगी यूनिवर्सिटी हैं। बता दें कि 2022 में, राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में वीआईटी को नौवां स्थान दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए जाएं आधिकारिक वेबसाइट पर https://vit.ac.in/

यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद

Rules for admission in top 10 universities of India, know in detail

हैदराबाद यूनिवर्सिटी ,तेलंगाना, भारत में स्थित एक प्रतिष्ठित पब्लिक सेंट्रल रिसर्च यूनिवर्सिटी है। 1974 में स्थापित, इस यूनिवर्सिटी में 5,000 से अधिक छात्र और 400 फैकल्टी हैं। बता दें कि 2022 में, राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में यूएच को दसवां स्थान दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए जाएं आधिकारिक वेबसाइट पर https://uohyd.ac.in/

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker