ट्रांसफार्मर बनाने के दौरान बिजली मिस्त्री को लगा करंट, रिम्स रेफर

News Aroma Desk

Electrician Electrocuted while Making Transformer : गढ़वा जिले के सदर थाना अंतर्गत ऊंचरी में गुरुवार को खराब ट्रांसफार्मर (Transformer) बनाने के दौरान बिजली मिस्त्री को जोरदार करंट लगा।

जिससे बिजली मिस्त्री (Electrician) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मिस्त्री की पहचान गढ़वा थाना क्षेत्र के टेनवा गांव निवासी विपिन कुमार के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में बिजली कर्मियों ने बताया कि ऊंचरी से शिकायत मिली थी कि ट्रांसफार्मर खराब है। जिसके बाद बिजली विभाग (Electricity Department) के निर्देश पर वह ट्रांसफार्मर बनाने ऊंचरी गया हुआ था।

ट्रांसफार्मर बनाने के दौरान बिजली काट दी गई थी ,लेकिन जैसे ही बिजली मिस्त्री ट्रांसफार्मर पर खड़ा होकर Transformer बना रहा था तभी अचानक Transformer में करंट आ गई। जिससे बिजली मिस्त्री को करंट लगता ही वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों की सहायता से घायल मिस्त्री को इलाज के लिए Sadar Hospital में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए RIMS रेफर कर दिया गया।

x