झारखंड

रांची में 87 जगह पर 5 अप्रैल तक धारा 144, ये लागू रहेगी पाबंदी

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की ओर से ली जानेवाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा (Matric & Inter Exam) 14 मार्च यानी मंगलवार से शुरू हो गई।

पहली पाली ( सुबह 9:45 से दोपहर 1:05 तक) में कुल 87 केंद्रों में परीक्षा हुई। कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए रांची DC और SSP के निर्देश पर परीक्षा केंद्रों में भारी संख्या में पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी (Magistrate) की प्रतिनियुक्ति है।

रांची SDO ने परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की है। बता दें कि JAC की ओर से राज्य में 14 मार्च से 5 अप्रैल, 2023 तक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आयोजित की गयी है।

इन नियमों का पालन अनिवार्य

परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में लाउडस्पीकर (Loudspeaker) नहीं बजा सकते।

किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र (जैसे-बंदूक, राइफल, रिवाल्वर, बम, बारूद आदि ) लेकर नहीं चल सकते हैं।

(सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर)

किसी प्रकार का हरवे हथियार (लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा-भाला आदि) लेकर नहीं चल सकते हैं।

(सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों / कर्मचारियों को छोड़कर)

किसी प्रकार की बैठक या आमसभा का आयोजन नहीं किया जा सकता।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker