झारखंड

निलंबित IAS पूजा सिंघल का RIMS में चल रहा है इलाज

रांची: राजधानी के होटवार जेल (Hotwar Jail) में बंद झारखंड की निलंबित IAS Puja Singhal का रिम्स (RIMS) में इलाज चल रहा है।

पूजा सिंघल को 27 सितंबर को सीने में दर्द और सांस लेने में शिकायत के बाद जांच के लिए रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग (Cardiology Department) में लाया गया था।

विभाग के एचओडी डॉ प्रकाश कुमार की देखरेख में उनका इलाज शुरू किया गया था। फिलहाल वह रिम्स के पेइंग वार्ड के कमरा A-11 में भर्ती हैं। शुक्रवार को उनकी MRI जांच की गई।

स्पाइन और घुटने (Knee) का एमआरआई किया गया

जानकारी के अनुसार, उनके स्पाइन (Spine) और घुटने (Knee) का MRI किया गया है।

पूजा सिंघल के पैर में दर्द की शिकायत को देखते हुए ऑर्थोपेडिक्स विभाग (Orthopedics Department) के डॉक्टर को भी कॉल किया गया है।

पूजा सिंघल को माइग्रेन (Migraine) और पैर में फ्रैक्चर की वजह से दर्द भी है।

फिलहाल रिम्स के डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।

बता दें कि निलंबित आईएएस और मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case)में आरोपी पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर मंगलवार को ही झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में सुनवाई हुई थी।

जस्टिस अंबुज नाथ की अदालत में इस केस की सुनवाई हुई।

सुनवाई के दौरान अदालत ने पूजा सिंघल की याचिका पर अवकाश खत्म होने के बाद सुनवाई का निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूजा सिंघल की जमानत पर जवाब दाखिल कर दिया है।

इसके साथ ही निदेशालय की तरफ से केस डायरी भी हाईकोर्ट में दाखिल कर दी गई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker