झारखंड

Durga Puja Festival Ranchi : रांची में खुले कई पंडालों के पट

रांची: रांची में दुर्गापूजा (Durga Puja Festival Ranchi)  का उल्लास चरम पर है।

बकरी बाजार, राजस्थान मित्र मंडल सहित अधिक्तर बड़े पूजा पंडालों (Pandal) के पट खुल गये हैं।

श्रद्धालु सुरक्षित कैसे रहे इसके लिए रांची पुलिस ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये है।

Ranchi Durga Puja

राजधानी में सुरक्षा के लिए 3000 जवानों की तैनाती की गयी है। उसमें रैपिड एक्सन फोर्स (CRPF) की एक कंपनी, आइआरबी(RRB)  की पांच कंपनी, जैप की चार कंपनी, रेपिड एक्सन पुलिस (रैप) की दो कंपनी , बम निरोधक दस्ता (Bomb Sqad) की चार टीम , होमगार्ड व लाठी पार्टी को तैनात किया गया है।

Durga Puja

Durga Puja Ranchi

Ranchi Durga Puja

रैफ की एक कंपनी को सप्तमी से संवेदनशील अैर अतिसंवेदनशील इलाकों में तैनात किया जायेगा।

सभी पूजा पंडालों में शक्ति कमांडो को भी तैनात किया जायेगा।

इसके अलावा सभी थाना के गश्ती वाहन अपने-अपने क्षेत्र में 24 घंटा गश्ती करते रहेंगे।

Ranchi Durga Puja

सुरक्षा के लिए लगाए गए 550 CCTV कैमरे

असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए पहले से 550 सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) पहले से लगे हुए हैं, दुर्गापूजा के दौरान विभिन्न पूजा पंडालों और प्रमुख इलाकों रांची पुलिस द्वारा 226 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा।

Durga Puja Pandal

ड्रोन (Drone) कैमरे से विशेष नजर रखी जायेगी। फायर ब्रिगेड की 19 वाहन राजधानी के विभिन्न इलाकों में लगाये जायेंगे।

उसमें एक-एक फायर ब्रिगेड वाहन सदर थाना, कोतवाली , लोअर बाजार, हिंदपीढ़ी, चुटिया, डोरंडा , जगन्नाथपुर थाना में तैनात किया जायेगा।

Ranchi Durga Puja

इसके अलावा धुर्वा, डोरंडा, आड्रे हाउस और पिस्कामोड़ में चार फायर स्टेशन में फायर ब्रिगेड वाहन को हमेशा तैयार रहने को कहा गया है।

ट्रैफिक (Traffic) व्यवस्था संभालने लिए 350 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

चार ट्रैफिक थाना प्रभारी, दो DSP यातायात व्यवस्था की मानिटरिंग करेंगे। पूजा के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है।

Durga Puja Ranchi

Durga Puja Ranchi

Durga Puja

Durga Puja

Durga Puja

Durga Puja Ranchi

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker