झारखंड

RU की सेंट्रल लाइब्रेरी का छज्जा टूटा, छात्र की गई जान, विद्यार्थी कर रहे बवाल…

बताया गया है कि हर दिन की तरह संतोष विश्वविद्यालय के Morabadi कैंपस स्थित Library में पढ़ने के लिए पहुंचा था

रांची : Ranchi University की Central Library का छज्जा टूटकर गिरने से एक छात्र की मौत हो गयी।

बुधवार लगभग 11 बजे हुई इस घटना से गुस्साए सैकड़ों छात्रों ने Library के पास की सड़क को जाम कर दिया है।

वे विश्वविद्यालय प्रशासन (University Administration) के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं।

मृतक छात्र की पहचान झारखंड के रामगढ़ (Ramgarh) निवासी संतोष के रूप में हुई है।

RU University में छज्जा टूटने से मची अफरा- तफरी

बताया गया है कि हर दिन की तरह संतोष विश्वविद्यालय के Morabadi कैंपस स्थित Library में पढ़ने के लिए पहुंचा था।

लाइब्रेरी (Library) के बाहर साइकिल खड़ी करने के दौरान ही बिल्डिंग का एक हिस्सा टूटकर गिर गया।

इसकी चपेट में आकर छात्र बुरी तरह घायल हो गया। उसके दोस्त उसे उठाकर अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

RU की दीवारे हो चुकी हैं जर्जर

घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में छात्र जुट आए। छात्रों का कहना है कि यह हादसा University प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है।

विश्वविद्यालय की Library के साथ-साथ Hostel और कई भवनों की हालत जर्जर हो चुकी है।

बार-बार मांग करने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने इनकी मरम्मत नहीं कराई और अंतत: आज एक निर्दोष छात्र की जान चली गई।

प्रदर्शन कर रहे लोग छात्र के परिजनों के लिए 20 लाख मुआवजा (Compensation) और किसी एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं।

खबर लिखे जाने तक विश्वविद्यालय का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker