झारखंड

पलामू में आग लगने से लाखों रुपये मूल्य की लकड़ी जलकर नष्ट

मेदिनीनगर: जिले के पुरानी रांची रोड (Old Ranchi Road) स्थित सील लकड़ी के टाल में बुधवार की सुबह आग लग जाने से लाखों रुपये मूल्य की लकड़ी जलकर नष्ट हो गयी है।

हालांकि, सूचना मिलने के बाद फायरब्रिगेड (Fire Brigade) के कर्मियों ने चार से पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

फायरब्रिगेड के कर्मी मौके पर पहुंच गए

बताया जाता है कि JM टिंबर में बुधवार की सुबह आग की लपटों को उठता देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया। शोर सुनकर टाल के मालिक इंद्रजीत सिंह डिंपल एवं उनके परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे।

तत्काल इसकी सूचना फायरब्रिगेड को दी गई। साथ ही टैंकर के पानी से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तेज लपटों के कारण स्थानीय स्तर पर आग बुझाने का तमाम प्रयास विफल साबित हुआ।

कुछ देर बाद फायरब्रिगेड के कर्मी मौके पर पहुंच गए और करीब चार से पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आसपास के लोगों ने आग लगने की जानकारी दी

जहां पर आग लगी थी, वहां लकड़ी के बोटों का ढेर था। टिंबर मालिक ने तत्परता दिखाई और जलने से बचे कई बोटों को मौके से हटा दिया। इससे बढ़ा आर्थिक नुकसान भी बच गया।

टिंबर मालिक इन्द्रजीत डिंपल ने बताया कि साढ़े तीन महीने से टाल सील रहने के कारण किसी तरह की कोई गतिविधि नहीं थी।

आसपास के लोगों ने आग लगने की जानकारी दी। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि सिगरेट पीकर फेंके जाने या फिर अन्य किसी कारण से आग की चिंगारी पड़ने से यह हादसा हुआ।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker