टेक्नोलॉजी

VIP Mobile Number : Free में मिलेगा VIP Mobile Number, बस करना होगा यह काम

BSNL अपने ग्राहकों को VIP Mobile Number के लिए ऑफर जारी किया है । वहीं दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया यानी Vi ने भी अपने ग्राहकों के लिए एक ऑफर लेकर आया है ।

VIP Mobile Number : BSNL अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर ऑफिस लेकर आती रहती है। चाहे सिम खरीदना हो या रिचार्ज प्लान सभी में BSNL अपने ग्राहकों कम कीमत पर सेवा उपलब्ध कराने की कोशिश करती है।

हाल ही में BSNL अपने ग्राहकों को VIP Mobile Number के लिए ऑफर जारी किया है । वहीं दूसरी तरफ Vodafone Idea यानी Vi ने भी अपने ग्राहकों के लिए एक ऑफर लेकर आया है ।

VIP Mobile Number: VIP Mobile Number will be available for free, just have to do this work

आइए जानते हैं इन टेलीकॉम कंपनियों के ऑफर्स के बारे में और VIP Mobile Number हासिल कर सकते हैं ।

BSNL ऑफर

अगर आप BSNL का सिम कार्ड खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी आपको Prepaid और Post-Paid दोनों ऑप्शन दे रही है। आप अपने लिए प्रीपेड या पोस्टपेड दोनों में से कोई भी सिम कार्ड खरीद सकते हैं।

इसके लिए यूजर्स को रिजस्ट्रेशन करना होगा और फिर ई-ऑक्शन (नीलामी) में हिस्सा लेना होगा। Consumers अपनी मर्जी के नंबर पर बोली लगा सकते हैं।

चूंकि, इन नंबर्स की डिमांड बहुत ज्यादा होती है। इसलिए BSNL नीलामी कराती है। अगर आप एक VIP BSNL नंबर चाहते हैं, तो आपको नीलामी में हिस्सा लेना होगा। आइए जानते हैं आप नीलामी में कैसे हिस्सा ले सकते हैं।

प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आपको BSNL की आधिकारिक वेबसाइट eauction.bsnl.co.in पर जाना होगा।
  2. यहां आपको टॉप बार पर Login/Register का ऑप्शन मिलेगा।
  3. अब आपको अपना मौजूदा मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी की डिटेल्स डालनी होगी।इसके बाद BSNL आपकी लॉगइन डिटेल्स को ईमेल आईडी पर शेयर करेगा।
  4. इसके बाद आपको लॉगइन क्रेडेंशियल की मदद से लॉगइन प्रॉसेस को पूरा करना होगा। अब आपके सामने VIP नंबर्स की एक लिस्ट होगी, जिसमें से आपको अपने लिए एक नंबर चुनना होगा।
  5. अब आपको Continue to Cart पर क्लिक करना होगा और रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा, जो रिफंडेबल है। BSNL हर फैंसी नंबर के लिए तीन लोगों को चुनेगा, बल्कि बाकि के यूजर्स को रजिस्ट्रेशन फीस अगले 10 दिनों में रिफंड हो जाएगी।
  6. चुने गए तीन यूजर्स में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले पहले यूजर को नंबर खरीदने का मौका मिलेगा। अगर पहला यूजर नंबर नहीं खरीदता है, तो दूसरे यूजर्स को मौका मिलेगा और फिर तीसरे यूजर को। जैसे ही कोई यूजर नंबर खरीदता है, उसके अगले कुछ दिनों में एक्टिवेट कर दिया जाएगा।

VI का ऑफर

VIP Mobile Number: VIP Mobile Number will be available for free, just have to do this work

BSNL की तरह ही वोडाफोन आइडिया यानी VI भी यूजर्स को VIP नंबर ऑफर करता है। इसके लिए भी आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।

प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आपको Postpaid या Prepaid ऑप्शन चुनना होगा, जिसे आप खरीदना चाहते हैं।
  2. इसके बाद आपको Pin Code और अपना मौजूदा मोबाइल नंबर एंटर करना होगा।
  3. अब आपको दिए गए VIP Fancy Number में से किसी एक सलेक्ट करना होगा।
  4. इसके बाद आपको अपने ऐड्रेस डालना होगा और फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  5. बता दें कि जहां BSNL अपने VIP नंबर की नीलामी करता है, वहीं Vi यूजर्स को नंबर फ्री में ऑफर करता है।

यह भी पढ़ें: UPSC Interview : बीस का सर काट लिया न मारा न खून किया? UPSC में पूछे जाने वाले सवाल, यहां देखें जवाब

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker