बिजनेस

वॉट्सऐप की मदद से ऑनलाइन खरीदिए FasTag, इस प्रक्रिया को करें फॉलो…

FasTag खरीदने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस बिल्कुल आसान है। बेशक Paytm पेमेंट बैंक पर RBI की रोक के बाद FasTag लेना एक बड़ी समस्या बन गया है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि आप ऑनलाइन whatsapp की मदद से फास्टैग खरीद सकते हैं।

Buy FasTag on whatsapp: FasTag खरीदने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस बिल्कुल आसान है। बेशक Paytm पेमेंट बैंक पर RBI की रोक के बाद FasTag लेना एक बड़ी समस्या बन गया है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि आप ऑनलाइन whatsapp की मदद से फास्टैग खरीद सकते हैं।

यह प्रॉसेस बेहद आसान है। इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इसके FasTag आपके बताए गए पते पर पहुंच जाएगा, जिसे आप अपने वाहन पर लगाकर बिना किसी दिक्कत के सफर कर पाएंगे।

RFID टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

वॉट्सऐप की मदद से ऑनलाइन खरीदिए FasTag, इस प्रक्रिया को करें फॉलो… Buy FasTag online with the help of WhatsApp, RBI ban on Paytm payment bank

FasTag एक टूल है, जो आपको Prepaid Account से लिंक रहता है। इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है।

यह आपके व्हीकल की Windscreen पर लगाया जाता है, जिससे टोल पर ऑनलाइन पैसे का लेनदेन हो जाता है। यह टोल चार्ज को Automatic तरीके से काटता है।

इससे टोल पर आपका वक्त बर्बाद नहीं होता है। FasTag 5 साल के लिए वैध रहता है। फास्टैग खरीदने के बाद वक्त-वक्त पर इसे रिचार्ज कराना होता है।

फास्टैग के लिए ऑनलाइन आवेदन

वॉट्सऐप की मदद से ऑनलाइन खरीदिए FasTag, इस प्रक्रिया को करें फॉलो… Buy FasTag online with the help of WhatsApp, RBI ban on Paytm payment bank

आप ICICI बैंक के इनोवेटिव WhatsApp बैंकिंग के जरिए फास्टैग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।सबसे पहले आपको ‘8640086400’ नंबर को कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करना होगा।

एक बार पेमेंट होने के बाद आपके एड्रेस पर पहुंच जाएगा FasTag

इसके बाद 8640086400 वॉट्सऐप नंबर पर ‘Hi’ लिखकर भेजना होगा। इसके बाद आपको कई ऑप्शन मिलेंगे। ICICI FasTag सेवाओं के लिए ‘3’ टाइप करें।

वॉट्सऐप की मदद से ऑनलाइन खरीदिए FasTag, इस प्रक्रिया को करें फॉलो… Buy FasTag online with the help of WhatsApp, RBI ban on Paytm payment bank

नए टैग के लिए अनुरोध बढ़ाने के लिए फिर से ‘3’ टाइप करें। आपको ICICI बैंक के FasTag एप्लिकेशन पेज का एक लिंक मिलेगा।

इसके बाद जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी और Document को अपलोड करना होगा। एक बार पेमेंट होने के बाद आपके पते पर FasTagआ जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker