खेल

धोनी ने छोड़ी कप्तानी, ऋतुराज गायकवाड़ को मिली जिम्मेदारी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL के 17वें सीजन की शुरुआत से एक दिन पहले अपना कप्तान बदल लिया है। टीम को 5 बार चैंपियन बना चुके M S धोनी ने कप्तानी 27 साल के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंपने का फैसला लिया है। Franchise ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी।

Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL के 17वें सीजन की शुरुआत से एक दिन पहले अपना कप्तान बदल लिया है। टीम को 5 बार चैंपियन बना चुके M S धोनी ने कप्तानी 27 साल के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंपने का फैसला लिया है। Franchise ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी।

धोनी ने छोड़ी कप्तानी, ऋतुराज गायकवाड़ को मिली जिम्मेदारी Chennai Super Kings (CSK) changed its captain a day before the start of the 17th season of IPL. Dhoni left the captaincy, Rituraj Gaikwad got the responsibility

पूर्व भारतीय कप्तान Mahendra Singh Dhoni ने इससे पहले 2022 के सीजन में भी कप्तानी छोड़ी थी। तब CSK ने रवींद्र जडेजा को नया कप्तान बनाया, लेकिन उसके नतीजे टीम के लिए काफी खराब रहे।

इसके बाद बीच सीजन में ही धोनी को एक बार फिर कप्तानी संभालनी पड़ी। 2023 सीजन में धोनी ने चेन्नई को अपनी कप्तानी में 5वीं बार चैंपियन बनाया।

धोनी ने छोड़ी कप्तानी, ऋतुराज गायकवाड़ को मिली जिम्मेदारी Chennai Super Kings (CSK) changed its captain a day before the start of the 17th season of IPL. Dhoni left the captaincy, Rituraj Gaikwad got the responsibility

IPL ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया पर CSK कप्तान के रूप में गायकवाड़ की नियुक्ति की घोषणा भी की, जब गायकवाड़ ने कैप्टन फोटोशूट में भाग लिया और अन्य टीमों के कप्तानों से भी मुलाकात की। यह पहली बार होगा जब पुणे के गायकवाड़ IPL में कप्तानी करेंगे।

इस बार CSK फैंस और टीम को नए कप्तान यानि दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ से काफी उम्मीदें होगी, जो शुक्रवार को MA चिदंबरम स्टेडियम में RCB के खिलाफ IPL 2024 के ओपनिंग मैच में बतौर कप्तान मैदान पर उतरेंगे।

IPL में बतौर कप्तान धोनी के आंकड़े

धोनी ने छोड़ी कप्तानी, ऋतुराज गायकवाड़ को मिली जिम्मेदारी Chennai Super Kings (CSK) changed its captain a day before the start of the 17th season of IPL. Dhoni left the captaincy, Rituraj Gaikwad got the responsibility

धोनी ने CSK को पांच बार ट्रॉफी जीताने के साथ-साथ कुल 10 बार फाइनल में पहुंचाया है। वो टूर्नामेंट में इकलौते कप्तान हैं जो 10 IPL फाइनल खेले हैं। धोनी की कप्तानी में चेन्नई 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में चैंपियन बनी। वहीं 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 में उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया।

धोनी CSK के लिए खेलते हुए अब तक IPL में 4,957 रन बना चुके हैं। अगर वह 43 रन बना लेते हैं तो वह सुरेश रैना के बाद CSK के लिए 5000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker