भारत

फिर से विवादों में दलाई लामा, जानिए क्यों मांगनी पड़ी माफी

नई दिल्ली : Dalai Lama ने वायरल Video (Viral Video) मामले में माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनके शब्दों (Words) से पहुंची ठेस के लिए वो उक्त लड़के और उसके परिवार से माफी मांगते हैं।

दरअसल, दलाई लामा द्वारा एक बच्चे के होठों को चूमने और फिर उसे “अपनी जीभ चूसने” के लिए कहने वाले एक Video ने विवाद खड़ा कर दिया है।

फिर से विवादों में दलाई लामा, जानिए क्यों मांगनी पड़ी माफी- Dalai Lama again in controversies, know why he had to apologize

सोशल मीडिया पर आ रही थीं तीखी प्रतिक्रियाएं

Social Media पर वायरल Video में देखा जा सकता है कि जब बच्चा आध्यात्मिक नेता (Spiritual Leader) को सम्मान देने के लिए झुका था, तब उन्होंने उससे ऐसा करने को कहा।

इसका Video सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं (Sharp Reactions) आ रही थीं।

फिर से विवादों में दलाई लामा, जानिए क्यों मांगनी पड़ी माफी- Dalai Lama again in controversies, know why he had to apologize

दलाई लामा ने मांगी माफी

Video में बौद्ध भिक्षु अपनी जीभ बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं और बच्चे को इसे चूसने को कह रहे हैं। वह Video में नाबालिग लड़के (Minor Boys) से पूछते हुए सुनाई दे रहे हैं, “क्या आप मेरी जीभ चूस सकते हैं।”

Video के वायरल होने बाद सोशल मीडिया पर लोग गुस्से वाली प्रतिक्रियाएं दे रहे थे। इसी क्रम में दलाई लामा ने माफी मांगी है।

फिर से विवादों में दलाई लामा, जानिए क्यों मांगनी पड़ी माफी- Dalai Lama again in controversies, know why he had to apologize

दलाई लामा की इस टिप्पणी की दुनिया भर में आलोचना हुई

Dalai Lama ने 2019 में यह कहकर बड़ा विवाद (Big Dispute) खड़ा कर दिया था कि अगर उनकी उत्तराधिकारी एक महिला होगी, तो उसे “आकर्षक” होना चाहिए।

दलाई लामा की इस टिप्पणी (Comment) की दुनिया भर में आलोचना हुई थी। बाद में उन्होंने अपनी विवादित टिप्पणियों (Controversial Comments) के लिए माफी मांगी थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker