टेक्नोलॉजी

Infinix ने InfinixSmart 8 Plus मोबाइल भारत में किया लॉन्च, कीमत मात्र 6,999

Infinix ने भारत में Infinix Smart 8 Plus मोबाइल लॉन्च किया है। बता दें कि डिवाइस में यूजर्स को 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 6000mAh बड़ी बैटरी, 4GB एक्सटेंडेड RAM के साथ 8GB तक RAM सपोर्ट, 50 Megapixel Camera Setup जैसे कई स्पेसिफिकेशंस की पेशकश की जा रही है।

Infinix Smart 8 Plus Launched: Infinix ने भारत में Infinix Smart 8 Plus मोबाइल लॉन्च किया है। बता दें कि डिवाइस में यूजर्स को 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 6000mAh बड़ी बैटरी, 4GB एक्सटेंडेड RAM के साथ 8GB तक RAM सपोर्ट, 50 Megapixel Camera Setup जैसे कई स्पेसिफिकेशंस की पेशकश की जा रही है।

फोन की सेल

Infinix Smart 8 Plus Launched

Infinix Smart 8 Plus मोबइल को भारत में 4GB RAM+ 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाला सिंगल मॉडल में एंट्री दी है। डिवाइस की कीमत मात्र 6,999 रुपये रखी गई है।

6,999 रुपये कीमत लॉन्च ऑफर के तहत रखी गई है। जबकि फोन की सेल आने वाले 9 मार्च से दोपहर 12:00 बजे Flipkart और प्लेटफार्म पर शुरू होगी।

Infinix Smart 8 Plus के स्पेसिफिकेशंस

Infinix Smart 8 Plus Launched

Infinix Smart 8 Plus प्रीमियम डिजाइन का दावा करता है जिसमें timber texture फिनिश मिलती है। बैक पैनल पर बढ़िया डुअल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Galaxy White, Timber Black और Shiny Gold जैसे तीन कलर में उपलब्ध होगा।

यूजर्स को स्मार्ट 8 प्लस में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6 इंच का एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले पैनल मिलता है। इसमें पंच-होल डिजाइन नजर आता है। स्क्रीन के ऊपर इनोवेटिव मैजिक रिंग का सपोर्ट भी है। जिसकी मदद से बैटरी प्रतिशत, चार्जिंग स्थिति और इन-कॉल टाइम जैसी जानकारी मिल जाती है।

स्मार्ट 8 प्लस में मीडियाटेक हेलियो G36 2.2 GHz Octa Core Processor लगाया गया है। जिससे यह मल्टीटास्किंग क्षमताएं प्रदान करता है।

Infinix Smart 8 Plus Launched

फोन में 128 GB इंटरनल स्टोरेज, Memfusion तकनीक के जरिए 8 GB तक RAM और 2टीबी तक माइक्रो एसडी स्लॉट से सपोर्ट मिल रहा है। यानी की यूजर्स को स्मार्ट 8 प्लस में फोटो, वीडियो और ऐप्स के लिए बढ़िया मेमोरी की सुविधा है।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Infinix Smart 8 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और AI लेंस क्वाड LED फ्लैश के साथ मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

पावर बैकअप के लिए यह सस्ता इंफीनिक्स मोबाइल 6000mAh बैटरी और इसे चार्ज करने के लिए 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करता है। यह बैटरी USB टाइप C पोर्ट से चार्ज की जा सकती है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो Infinix Smart 8 Plus फोन डुअल सिम 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक, Side Mounted Fingerprint Sensor जैसे ऑप्शन से लैस होकर आया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker