क्राइमझारखंड

जमशेदपुर के बैंक ऑफ इंडिया में गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर 35 लाख की लूट

जमशेदपुर: जमशेदपुर के मानगो स्थित बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) में नकाबपोश अपराधियों ने गुरुवार को लूट की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार 30 से 35 लाख रुपये की लूट हुई है।

लूटपाट करने के बाद डकैत बैंक में बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए। इस संबंध में Bank के कर्मचारी और अधिकारी तथा पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।

बैंक में मौजूद ग्राहकों के अनुसार चार की संख्या में आए नकाबपोश लोगों ने खुद को CBI अफसर बताकर उनसे उनका मोबाइल जमा करवा लिया।

जमशेदपुर के बैंक ऑफ इंडिया में गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर 35 लाख की लूट

अधिकारियों कर्मचारियों तथा ग्राहकों से पूछताछ कर रही है पुलिस

सभी के हाथों में हथियार थे। इसके बाद वे काउंटर (Counter) के अंदर घुस गए। थोड़ी देर के बाद चारों एक झोला लेकर हथियार लहराते हुए बाहर निकले। इसके बाद बैंक के शटर को बाहर से बंद कर दिया और भाग निकले। बैंक कर्मियों ने पुलिस को खबर दी।

घटना की जानकारी मिले पर SSP Prabhat Kumar , City SP  समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस बैंक में मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों तथा ग्राहकों से पूछताछ कर रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker