झारखंड

सांसद सुदर्शन भगत ने सदन में लोहरदगा में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनवाने की मांग रखी

लोहरदगा : लोहरदगा के सांसद सुदर्शन भगत (MP Sudarshan Bhagat) ने लोकसभा में अपने संसदीय क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम निर्माण कराने की मांग रखी।

सांसद भगत ने सदन में क्षेत्र की विशेषता एवं समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि लोहरदगा संसदीय क्षेत्र जनजाति बहुल, ग्रामीण आबादी वाला क्षेत्र है। इसके अलावा यह क्षेत्र आर्थिक रूप से पिछड़ा भी है।

वर्तमान समय में युवाओं की खेल प्रतिभा और मजबूत करने के लिए लोहरदगा में अत्याधुनिक स्टेडियम (State-of-the-art stadium) की महती आवश्यकता है।

जल्द से जल्द अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण करवाए

उन्होंने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में फुटबाल, हॉकी, एथलेटिक्स आदि खेलों का परंपरागत रूप से प्रचलन है।

यहां के युवा आधुनिक खेल परिसरों (Sports Complexes) के अभाव में अभ्यास करते हैं। इन्हें यदि उचित वातावरण और अत्याधुनिक खेल परिसर एवं प्रशिक्षण मिल जाए तो क्षेत्र के खिलाड़ी विश्व स्तरीय प्रतिस्पर्धा में देश का मान बढ़ा सकेंगे।

उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह लोहरदगा जिले में जल्द से जल्द अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (International Stadium) का निर्माण करवाए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker