झारखंड

पौधा कभी ‘धोखा’ नहीं देते: जटा शंकर चौधरी

मेदिनीनगर: आयुक्त जटा शंकर चौधरी (Jata Shankar Choudhary) मंगलवार को छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र के ग्राम पंचायत डाली बाजार के कौशल नगर पहुंचकर नि:शुल्क पौधा वितरण शिविर का उद्घाटन किया।

मौके परआयुक्त ने पेड़-पौधों से दोस्ती करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पौधों को दोस्त बनाएं।

इससे पेड़-पौधे (Trees & plants) बचेंगे और पर्यावरण संतुलन बना रहेगा। पौधा कभी धोखा नहीं देते। पौधे की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। इसकी देखभाल जरूरी है।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में पेड़-पौधों की महत्व और समझ में आई। जब ऑक्सीजन (Oxygen) के लिए लोग तबाह हो रहे थे। पेड़-पौधों से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होता है।

पौधा बचाने के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा

साथ ही फल-फूल एवं छाया मिलती है। आयुक्त ने कौशल किशोर जायसवाल को दुर्लभ प्रजाति के पौधों को लगाने की सलाह दी, ताकि वर्तमान व भविष्य की पीढ़ी को दुर्लभ प्रजाति के पौधों को जानने और समझने का अवसर प्राप्त हो सके।

पौधे नहीं रहेंगे, तो वर्तमान पीढ़ी के साथ-साथ हमारी आनेवाली पीढ़ियां फल-फूल, पौधों, वनस्पतियों से परिचित नहीं होंगे।

पर्यावरणविद् कौशल किशोर जायसवाल (Environmentalist Kaushal Kishore Jaiswal) ने कहा कि प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, जो परमाणु बम से भी घातक है। हम सभी को पौधा लगाने और पौधा बचाने के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker