Uncategorized

किफायती 5G फोन Moto G51 भारतीय के बाजार में हुई लॉन्च, जानें कीमत

फोन की बिक्री 16 दिसंबर 2021 से शुरू होगी

नई दिल्ली: किफायती 5G फोन Moto G51 5G motorola का सस्ता 5G स्मार्टफोन मोटरोला G51 5G भारतीय बाजार में पेश हो गया है।

यह कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। फोन के बेस वेरिएंट 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है। फोन की बिक्री 16 दिसंबर 2021 से शुरू होगी।

किफायती 5G फोन Moto G51 भारतीय के बाजार में हुई लॉन्च, जानें कीमत

Talking about other sensors, it has an 8-megapixel ultra-wide camera, which can also act as a depth sensor. It also has a macro vision camera. A 13-megapixel camera has been given on the front.

फोन एक्वा ब्ल्यू, ब्राइट सिल्वर और इडिगो ब्ल्यू तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फोन की खरीद पर 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा। ग्राहक फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे।

मोटरोला जG51 5G स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदने पर 5 फीसदी की छूट मिलेगी। साथ ही आईसीआईसी आई, इंडस्टेंड बैंक और एसबीआई कार्ड से फोन खरीदने पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी। फोन को 520 रुपये प्रतिमाह के ईएमआई ऑप्शन पर खरीदा जा सकेगा।

मोटरोला जी51 5G स्मार्टफोन में 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो ​कि 120एचजेड रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी।

किफायती 5G फोन Moto G51 भारतीय के बाजार में हुई लॉन्च, जानें कीमत

किफायती 5G फोन Moto G51 भारतीय के बाजार में हुई लॉन्च, जानें कीमत

इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080X 2,400 पिक्सल है। मोटरोला जी51 5जी स्मार्टफोन स्नेपडार्जन 480 प्लस प्रोसेसर दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड नियर-स्टाक पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50एमपी का है। इसके अलावा 8एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2एमपी का मैक्रो सेंसर दिया गया है।

जबकि सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। जो 20वोल्ट रैपिड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

किफायती 5G फोन Moto G51 भारतीय के बाजार में हुई लॉन्च, जानें कीमत

किफायती 5G फोन Moto G51 भारतीय के बाजार में हुई लॉन्च, जानें कीमत

कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में मोटरोला जी51 5जी स्मार्टफोन में 30 घंटे से ज्यादा नॉन स्टॉप पावर सपोर्ट मिलेगा। फोन ड्यूल फ्यूचर रेडी 5जी सिम सपोर्ट के साथ आएगा।

फोन का वजन 208 ग्राम है। जबकि डायमेंशन 76.5एमएम/170.47एमएम/9.13एमएम दिया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker