क्राइमझारखंड

ऑपरेशन डबल बुल : विदेशी हथियार मिलने की जांच कर रही NIA

हथियार बरामदगी मामले में एनआईए ब्रांच रांची ने टेकओवर करते हुए 02/2022 मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है

रांची: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) नक्सलियों के खिलाफ झारखंड पुलिस के चलाए गए ऑपरेशन डबल बुल ऑपरेशन के दौरान लातेहार और लोहरदगा मिले विदेशी हथियार की जांच तेज कर दी है।

हथियार बरामदगी मामले में NIA ब्रांच रांची ने टेकओवर करते हुए 02/2022 मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

सूत्रों ने बताया कि NIA ब्रांच रांची के इंस्पेक्टर नवीन चौबे (Naveen Choubey) इस मामले की जांच कर रहे हैं। मामले को लेकर एनआईए झारखंड के कई नक्सलियों के खिलाफ जांच कर रही है।

13 गोलियां आदि बरामद किये गये

इनमें रविंद्र गंझू, नीरज सिंह, बलराम उरांव, सैलेश्वर उरांव, शैलेंद्र नगेशिया, मारकुश नगेशिया, मुकेश कोरवा, संजय नगेशिया, शीला खेरवार, छोटू खेरवार, मुनेश्वर गंझू, लाजिम अंसारी, रंथु उरांव, अघनु गंझू, काजेश गंझू और दशरथ सिंह शामिल हैं।

गिरफ्तार नक्सलियों (Naxalites) की निशानदेही पर एक अमेरिकन ऑटोमैटिक राइफल, तीन इंसास, एक एलएमजी, तीन सेमीऑटोमैटिक राइफल, आठ एसएलआर राइफल, 315 बोर की तीन रायफल, एक कार्बाइन, एक पिस्टल, 2020 गोलियां, एसएलआर की 13 गोलियां आदि बरामद किये गये थे।

इसके अलावा इंसास की चार, एलएमजी की दो रेगुलर मैगजीन, एक हैंडग्रेनेड, चार वायरलेस सेट, 21 एमुनेशन पाउच, 26 कार्टिज फिलर, 30 मीटर कोडेक्श वायर, 100 मीटर फ्लैक्शिबल वायर, 16 आईईडी, लेवी की तीन लाख 27 हजार 150 रुपये, नक्सली साहित्य, केंद्रीय कमेटी की किताब सहित अन्य सामान बरामद की गई थी।

उल्लेखनीय है कि NIA की जांच के क्रम में पता चला था कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल (Babbar Khalsa International) झारखंड में नक्सलियों को विदेशी हथियार की सप्लाई करता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker