झारखंड

Ranchi Violence : नदीम को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के मेदांता में कराया जाएगा भर्ती, खर्च जिला प्रशासन उठाएगा

एयर एंबुलेंस से ले जाने का खर्च 7.55 लाख रुपए होगा। वहीं तत्काल इलाज के लिए 2.45 लाख रुपए दिए जाएंगे

रांची: रांची हिंसा (Ranchi Violence) में घायल नदीम (Nadim) को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital Delhi) में भर्ती कराया जाएगा।

शुक्रवार को उसे एयर एंबुलेंस से दिल्ली (Delhi Air Ambulance) भेजा जाएगा। उसे ले जाने-लाने व वहां इलाज का खर्च जिला प्रशासन उठाएगा।

एयर एंबुलेंस से ले जाने का खर्च 7.55 लाख रुपए होगा। वहीं तत्काल इलाज के लिए 2.45 लाख रुपए दिए जाएंगे।

आगे का खर्च भी सरकार ही उठाएगी

जानकारी के अनुसार उससे अधिक खर्च आने पर आगे का खर्च भी सरकार ही उठाएगी। बता दें कि नदीम की स्थिति में सुधार नहीं होने पर रिम्स (Rims) के डॉक्टरों की सात सदस्यीय कमेटी ने हायर सेंटर रेफर किया है।

परिवार के लोगों ने भी अच्छी जगह पर इलाज की मांग की थी

नदीम के परिवार के मुर्सरत ने कहा, घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

नदीम के भाई टीपू ने बताया कि गोली निकालने के लिए हुए ऑपरेशन के बाद उसकी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी।

बताया जा रहा है कि नदीम (Nadeem) की स्थिति को देखते हुए उसके परिवार के लोगों ने भी अच्छी जगह पर इलाज की मांग की थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker