भारत

BSP नेता के जुलुस में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, Video Viral होने के बाद 6 गिरफ्तार

आजमगढ़: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के कार्यकर्ताओं की एक बैठक (BSP Workers Meeting) के बाद कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल होने के बाद यह गिरफ्तारी हुई।

इस वीडियो में कथित रूप से दिखाया गया है कि पिछले हफ्ते स्थानीय निकाय चुनाव के लिए जहानागंज में BSP कार्यकर्ताओं की एक बैठक के बाद कुछ लोग ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे।

पुलिस वायरल वीडियो के फुटेज की जांच कर रही है

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान नाम सामने आने के बाद शनिवार को छह लोगों- मोहम्मद अफजल, खुर्शीद अहमद, पप्पू खान, मकसूद आलम, अब्दुल वसीद और जुबैर अहमद को गिरफ्तार (Arreste) किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) शैलेंद्र लाल ने बताया कि इनके खिलाफ बिना अनुमति लिए जुलूस निकालने और आपत्तिजनक नारे लगाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

उन्होंने कहा कि पुलिस वायरल वीडियो के फुटेज (Viral Video Footage) की जांच कर रही है और इस मामले में कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker