विदेश

… और अचानक इस इतालवी चर्च पर हो गया अटैक, एक शख्स की गई जान

Attack on Italian Church: तुर्किये के इंस्ताबुल (Istanbul) में रविवार पूर्वाह्न 11.40 बजे एक प्रमुख चर्च पर हुए हमले में एक व्यक्ति की जान चली गई। यह इतालवी चर्च है। देश के President एर्दोगन (Erdogan) ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।

स्थानीय समाचार पत्र डेली सबाह की रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला इंस्ताबुल के सरयेर जिले में हुआ।

चर्च में प्रार्थना के दौरान दो बंदूकधारी नकाबपोश ने गोलीबारी की

डेली सबाह के अनुसार, इस्तांबुल के मुख्य लोक अभियोजक कार्यालय ने हमले के संबंध में जांच शुरू कर दी है। जांच का जिम्मा एक उप मुख्य अभियोजक और दो सरकारी अभियोजकों को सौंपा गया है।

आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया (Ali Yerlikaya) ने कहा है कि सांता मारिया चर्च में प्रार्थना के दौरान दो बंदूकधारी नकाबपोश ने गोलीबारी की। देश के उपराष्ट्रपति सेवडेट यिलमाज, न्याय मंत्री यिलमाज टुन्के और Justice and development पार्टी प्रवक्ता ओमर सेलिक सहित अन्य ने चर्च पर हमले की निंदा की है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker