ऑटो

सेफ्टी के मामले में टाटा की इस SUV कार का कोई जवाब नहीं, ऐसा इंजन तो…

नई दिल्ली : सेफ्टी के मामले में TATA Punch इंडियन कारों का बाप है। इसे 5 स्टार एनकैप रेटिंग (5 Star Ncap Rating) मिला हुआ है।

देश में टाटा ने पंच के जरिए एंट्री लेवल कारों (Entry Level Cars) का पूरा गणित बदल दिया है। पंच टाटा (Punch Tata) की एक सबसे सफल कार है।

सेफ्टी के मामले में टाटा की इस SUV कार का कोई जवाब नहीं, ऐसा इंजन तो…-There is no answer to this Tata SUV car in terms of safety, such an engine…

SUV कार की खासियत

TATA Punch की यह एक शानदार एंट्री लेवल SUV है। इसमें 1200 CC का तीन सिलेंडर इंजन है, जबकि ऑल्टो में 1000 CC का तीन सिलेंडर इंजन है।

पंच के अलावा टाटा की Nexon उसकी दूसरी सबसे सफल कार है। साइज, इंजन, पावर, सेफ्टी, परफॉर्मेंस और फीचर्स यानी हर मामले में ऑल्टो से कोसों आगे की तकनीक से लैस पंच इस वक्त बाजार की सबसे लोकप्रिय गाड़ियों में शुमार है।

इन सभी मामलों में उसकी Alto K10 से कोई तुलना नहीं है। फिर आप सोच रहे होंगे कि Alto की तुलना में पंच काफी महंगी होगी। लेकिन, ऐसा नहीं है।

सेफ्टी के मामले में टाटा की इस SUV कार का कोई जवाब नहीं, ऐसा इंजन तो…-There is no answer to this Tata SUV car in terms of safety, such an engine…

SUV कार के फीचर्स

आपको Alto के टॉप मॉडल में जो चीजें मिलती हैं करीब-करीब वो सभी चीजें पंच के बेस मॉडल में है। इस वक्त Alto के10 का सबसे टॉप यानी VXI प्लस एटी मॉडल (VXI Plus AT Model) की एक्स शो रूम कीमत 5.90 लाख रुपये है।

वहीं टाटा पंच के Base Model Pure की Ex Show Room Price 6 लाख रुपये से शुरू होती है। सेफ्टी के मामले में टाटा पंच एक सबसे बेहतरीन कार है। इसके बेस मॉडल में दो Airbags हैं।

सेफ्टी के मामले में टाटा की इस SUV कार का कोई जवाब नहीं, ऐसा इंजन तो…-There is no answer to this Tata SUV car in terms of safety, such an engine…

इसके अलावा इसकी बॉडी की मजबूती से दुनिया अवगत है। वहीं Alto k10 के टॉप मॉडल में भी दो Airbags हैं। दोनों कारों में पावर विंडों, पावर स्टीयरिंग सहित सभी बेसिक चीजें हैं।

कई अन्य मामलों में पंच का बेस मॉडल Alto k10 के टॉप मॉडल पर भारी पड़ता है। वहीं Alto Top Models में आपको इनबिल्ट म्यूजिक सिस्टम (Inbuilt Music System) मिलता है, जबकि पंच के बेस मॉडल में म्यूजिस सिस्टम (Music System) नहीं है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker