टेक्नोलॉजी

अपने वोटर आईडी कार्ड में नया पता घर बैठे ऐसे करें अपडेट

अगर आप किसी कारण से एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट हुए हैं और अपने वोटर आईडी कार्ड में उस नये पते को अपडेट करना चाहते हैं...

नई दिल्ली: वोटर आईडी कार्ड भारत के चुनाव आयोग द्वारा भारतीय नागरिकों को जारी किया गया पहचान पत्र है।

मतदान करने के अलावा इसका इस्तेमाल आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी किया जाता है। कई सरकारी योजनाओं में भी इसकी जरूरत पड़ती है।

अगर आप किसी कारण से एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट हुए हैं और अपने वोटर आईडी कार्ड में उस नये पते को अपडेट करना चाहते हैं, यहां हम उसी प्रक्रिया के बारे में आपको बता रहे हैं। आइये जानते हैं कि घर बैठे वोटर आईडी कार्ड में पता कैसे बदला जाता है।

दरअसल, वोटर आईडी कार्ड में आप अपना पता दो तरीकों से बदल सकते हैं। पहला तरीका है ऑफलाइन और दूसरा तरीका है ऑनलाइन।

अगर आप अपना पता ऑफलाइन बदलना चाहते हैं, तो अपने वर्तमान पते के प्रमाण के साथ आपको अपने निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव अधिकारी के पास आवेदन देना होगा।

आइये जानते हैं कि घर बैठे ऑनलाइन तरीके से वोटर आईडी कार्ड में पता कैसे बदलते हैं-

स्टेप-1 : सबसे पहले नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल www.nvsp.in पर लॉगइन करें।
स्टेप-2 : अगर आप किसी दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में चले गये हैं, तो ‘ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर रजिस्ट्रेशन ऑफ न्यू वोटर/ट्रांसफर फ्रॉम AC टू AC’ के तहत फॉर्म 6 पर क्लिक करें।
स्टेप-3 : अगर आप एक ही निर्वाचन क्षेत्र के भीतर एक जगह से दूसरी जगह रहने गये हैं, तो फॉर्म 8A पर क्लिक करें।
स्टेप-4 : यहां अपना नाम, जन्म तिथि, राज्य, निर्वाचन क्षेत्र, वर्तमान स्थायी पता समेत सभी जरूरी सूचनाएं भरें।
स्टेप-5 : कुछ ऑप्शनल डिटेल्स, जैसे ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर भी आप भर सकते हैं।
स्टेप-6 : फोटोग्राफ, एड्रेस प्रूफ और उम्र के प्रमाण समेत सभी सपोर्टिंग डॉक्युमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करें।
स्टेप-7 : अपलोड किये गये सभी डॉक्युमेंट्स के साथ फॉर्म ऑनलाइन जमा कर दें।
स्टेप-8 : डिक्लेरेशन ऑप्शन को भरें और कैप्चा दर्ज करें।
स्टेप 9: सारे डिटेल्स को वेरिफाई करें।
स्टेप 10: सबमिट टैब क्लिक करें और बस हो गया आपका काम।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker