भारत

देश में कोरोना मामलों में आए उछाल की वजह XBB1.16 वेरिएंट

नई दिल्ली: Corona Virus के कई वेरिएंट और सब वेरिएंट (Sub Variant) सामने आ रहे हैं। हाल ही में XBB1.16 सब वेरिएंट (XBB1.16 Sub Variants) का पता चला है यही जो पहली बार भारत (India) में मिला था लेकिन अब यह 14 देशों तक पहुंच गया है।

बीते दिनों देश में संक्रमण (Infection) के मामलों में आए उछाल का कारण XBB1.16 वेरिएंट है।

देश में कोरोना मामलों में आए उछाल की वजह XBB1.16 वेरिएंट- XBB1.16 variant is the reason for the surge in corona cases in the country
महाराष्ट्र राज्यों में XBB 1.16 मामले सबसे अधिक

इसके चलते 30 फीसदी से अधिक मरीजों में यह उप वेरिएंट (Sub Variant) मिल रहा है। यह जानकारी देते हुए नई दिल्ली स्थित CSIR के IGIB के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विनोद स्कारिया (Dr. Vinod Scaria) ने बताया कि Corona के इस नए उप वेरिएंट का अनुपात पिछले कुछ हफ्तों में बढ़ता हुआ देखा गया है।

अभी तक तेलंगाना (Telangana), महाराष्ट्र (Maharsahtra), कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, पुडुचेरी, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और Odisha के सैंपल में इसकी पुष्टि हुई है।

तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों में XBB 1.16 मामले सबसे अधिक हैं। हालांकि, कम जांच और सीमित Genome Sequencing के चलते वैज्ञानिक देश (Scientific Country) के अलग अलग राज्यों के अनुसार बहुत अधिक संभावना व्यक्त नहीं कर सकते हैं।

देश में कोरोना मामलों में आए उछाल की वजह XBB1.16 वेरिएंट- XBB1.16 variant is the reason for the surge in corona cases in the country

COVID सतर्कता नियमों पर ध्यान देना बहुत जरूरी

लंबे समय से Genome Sequencing की निगरानी रखने वाले इन्साकॉग के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक (Senior Scientist) ने बताया कि इस नए उप वेरिएंट के शुरुआती जीनोम फरवरी में कर्नाटक और महाराष्ट्र (Maharashtra) में सबसे पहले मिले थे।

देश में कोरोना मामलों में आए उछाल की वजह XBB1.16 वेरिएंट- XBB1.16 variant is the reason for the surge in corona cases in the country

उन्होंने कहा, कोरोना वायरस (Corona Virus) की जीनोमिक निगरानी अभी भी जरूरी है।

जैसे-जैसे लोग संक्रमित हो रहे हैं और Virus के नए वंश उभर रहे हैं, ऐसे में लोगों का COVID सतर्कता नियमों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। जिनका Vaccination अभी तक पूरा नहीं हुआ है, उन्हें देरी नहीं करनी चाहिए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker