झारखंडहेल्थ

झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त : प्रदीप सिन्हा

रांची: BJP के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा (Pradeep Sinha) ने मंगलवार को कहा कि हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Hazaribagh Medical College Hospital) में डॉक्टरों की लापरवाही (Negligence) से गर्भ में एक शिशु की मौत (Death) और धनबाद (Dhanbad) में सड़क दुर्घटना (Road Accident) के एक पीड़ित परिवार के इलाज के दौरान सबसे बड़े सरकारी अस्पताल SNMMCH में भारी कुव्यवस्था बरती गई।

धनबाद वाला दूसरा मामला भी शर्मनाक और रौंगटे खड़े करने वाला

सिन्हा ने कहा कि धनबाद (Dhanbad) वाला दूसरा मामला भी शर्मनाक और रौंगटे खड़े करने वाला है।

हाजीपुर (Hazipur) से रानीगंज (Raniganj) जा रहा एक परिवार का कार गोविंदपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है।

पीड़ित परिवार द्वारा सोशल मीडिया (Social Media) पर इलाज के दौरान चिकित्साकर्मियों द्वारा सलूक करने को लेकर जो दर्द साझा किया गया है, वह राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था (Health System) को आईना दिखाने के लिए पर्याप्त है।

राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार किसी से छिपा नहीं है

सिन्हा ने कहा कि यह महज एक उदाहरण भर है। पूरे राज्य की कमोबेश यही स्थिति है।

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) में राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार (Corruption) किसी से छिपा नहीं है, जहां की सरकार नि:शुल्क कफन बांटने की योजना लाती हो, पूरे देश में खून नि:शुल्क लेकिन झारखंड सरकार सरचार्ज के नाम पर 1050 रुपये शुल्क वसूलने का संकल्प पत्र जारी करती है, उस सरकार से कोई उम्मीद भी बेमानी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker