झारखंड

JJMP का एरिया कमांडर प्रमोद सिंह उर्फ दीपक गिरफ्तार

एरिया कमांडर (Area Commander) को उसके घर खजूरी से शुक्रवार को गिरफ्तार (Arrest) किया गया

मेदिनीनगर: पांकी पुलिस (Panki Police) ने ताल पंचायत के खजूरी गांव से JJMP उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर प्रमोद सिंह उर्फ दीपक को किया गिरफ्तार किया है।

एरिया कमांडर (Area Commander) को उसके घर खजूरी से शुक्रवार को गिरफ्तार (Arrest) किया गया।

प्रमोद सिंह उर्फ दीपक इन दिनों बीड़ी पत्ता के ठेकेदारों एवं चिमनी भट्टा के मालिकों को लेवी के लिए धमकाने में लगा हुआ था।

इसी क्रम में वह घर आया, इसकी गुप्त सूचना मिलते ही एक पुलिस टीम गठित कर छापामारी (Raid) की गई और घर से भागने के क्रम में उसे धर दबोचा गया।

गुप्त सूचना मिलने पर की गई कार्रवाई

लेस्लीगंज के SDPO आलोक कुमार टुटी ने पांकी थाने में बताया कि प्रमोद सिंह उर्फ दीपक पिछले चार वर्ष से JJMP उग्रवादी संगठन में सक्रिय था और लेवी वसूलने के लिए लगातार ईट भट्टा मालिकों, बीड़ी पत्ता के ठेकेदारों, सड़क निर्माण के संवेदक आदि पर दबाव बना रहा था।

गुप्त सूचना मिलने पर पांकी के थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद के नेतृत्व में कार्रवाई की गई और खजूरी स्थित उसके घर से उसे गिरफ्तार किया गया।

JJMP के 7 उग्रवादियों को गिरफ्तार

SDPO ने बताया कि 13 दिसंबर 2021 को JJMP के जोनल कमांडर विकास लोहरा अपने दस्ते के साथ पांकी थाना क्षेत्र के खजूरी में बुधराम के घर के पास बैठक कर रहा था।

इसमें प्रमोद सिंह उर्फ दीपक भी शामिल था।

गुप्त सूचना के आधार पर ASP के नेतृत्व में कार्रवाई की गई थी और JJMP के 7 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन विकास और प्रमोद मौके से फरार हो गए थे।

उसके बाद से पुलिस प्रमोद की तलाश में लगातार जुटी हुई थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker