खेल

IPL 2024: KKR के हर्षित राणा पर मैच फीस का लगा 60% जुर्माना, जानिए कारण…

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ चार रन की जीत के दौरान IPL आचार संहिता (Code of Conduct) का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

KKR Fast Bowler Harshit Rana was Fined: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ चार रन की जीत के दौरान IPL आचार संहिता (Code of Conduct) का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

IPL 2024: KKR के हर्षित राणा पर मैच फीस का लगा 60% जुर्माना, जानिए कारण... Kolkata Knight Riders (KKR) fast bowler Harshit Rana was fined 60 percent of his match fee for violating the IPL Code of Conduct during their four-run win against Sunrisers Hyderabad.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL ) के बयान के अनुसार राणा ने शनिवार को IPL आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के नियमों का उल्लंघन किया।

इसमें कहा गया, ‘‘उन पर दो उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10% और 50% जुर्माना लगाया गया। ’’

हालांकि IPL के बयान में घटना के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है जिसके कारण उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया। लेकिन यह Mayank Agarwal के विकेट के बाद उनके जश्न मनाने के तरीके की वहज से हो सकता है।

IPL 2024: KKR के हर्षित राणा पर मैच फीस का लगा 60% जुर्माना, जानिए कारण... Kolkata Knight Riders (KKR) fast bowler Harshit Rana was fined 60 percent of his match fee for violating the IPL Code of Conduct during their four-run win against Sunrisers Hyderabad.

छठे ओवर में अग्रवाल को आउट करने के बाद राणा Sunrisers Hyderabad के सलामी बल्लेबाज के सामने पहुंचे और उन्हें ‘Flying Kiss’ दी।

IPL के बयान में कहा गया, ‘‘राणा ने IPL की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के अंतर्गत लेवल एक के दो उल्लघंन किये।’’

इसके अनुसार, ‘‘राणा ने दोनों उल्लघंन और Match Referee द्वारा लगाया गया जुर्माना स्वीकार कर लिया। लेवल एक के उल्लघंन के लिए Match Referee का फैसला अंतिम और मान्य होता है। ’’

IPL 2024: KKR के हर्षित राणा पर मैच फीस का लगा 60% जुर्माना, जानिए कारण... Kolkata Knight Riders (KKR) fast bowler Harshit Rana was fined 60 percent of his match fee for violating the IPL Code of Conduct during their four-run win against Sunrisers Hyderabad.

राणा ने अंतिम ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए KKR को जीत दिलायी थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker