झारखंड

पुलिस ने ₹100000 के इनामी उग्रवादी ललिंद्र को दबोचा, JJMP का खूंखार…

लोहरदगा : मंगलवार को JJMP के खूंखार उग्रवादी एक लाख रुपये के इनामी ललिंद्र महतो (Lalindra Mahto) उर्फ ललिंद्र यादव को लोहरदगा पुलिस (Lohardaga Police) ने दबोच लिया है।

पुलिस के अनुसार, इसने लोहरदगा और लातेहार जिले में कई घटनाओं को अंजाम दिया है।

वह अचानक 2009 के बाद गायब हो गया था। पुलिस उसकी तलाश जंगलों में कर रही थी, मगर वह पकड़ा गया शहर में।

इस प्रकार दबोचा गया उग्रवादी

सदर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव को गुप्त सूचना मिली थी कि ललिंद्र यादव सदर थाना क्षेत्र के नवाड़ीपाड़ा के समीप छिप कर रह रहा है।

वह लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र के सेमरडीह गांव निवासी स्वर्गीय लखन महतो का पुत्र है।

इसके बाद अनिल उरांव ने मामले की जानकारी ASP अभियान दीपक कुमार पांडे को दी।

इसके बाद अनिल राव के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनी। टीम ने JJMP उग्रवादी को नवाड़ीपाड़ा में बूटी डॉक्टर के घर के पास घेराबंदी कर धर दबोचा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker