जॉब्स

गांव के सरकारी बैंकों में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

27 जून तक ऑनलाइन अप्लाई अधिसूचना के जरिए करीब 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में कुल 8106 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के तहत ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज), ऑफिसर स्केल-1, ऑफिसर स्केल-2 और ऑफिसर स्केल-3 की पोस्ट भरी जाएंगी। कर सकते हैं

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (Institute of banking personal selection) यानी IBPS ने अनेक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किए हैं।

अधिसूचना के जरिए करीब 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में कुल 8106 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इन पदों के तहत ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज), ऑफिसर स्केल-1, ऑफिसर स्केल-2 और ऑफिसर स्केल-3 की पोस्ट भरी जाएंगी।

Recruitment in government banks of the village, apply like this

योग्य उम्मीद्वार ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाकर 27 जून तक ऑनलाइन अप्लाई (Online Apply) कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 7 जून 2022

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख – 27 जून 2022

प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (PET) का आयोजन – 18 से 23 जुलाई 2022

ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन – अगस्त 2022

Recruitment in government banks of the village, apply like this

योग्यता

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) – इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त

विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।

ऑफिसर स्केल 1 – किसी भी विषय में स्नातक। निर्धारित विषयों में स्नातक को वरीयता दी जाएगी।

ऑफिसर स्केल 2 – न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक। निर्धारित विषयों में स्नातक को वरीयता दी जाएगी।

ऑफिसर स्केल 3 – बीई/बीटेक/एमबीए (पदों के अनुसार अलग-अलग)।

अधिकतम आयु सीमा

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के लिए – 18 से 28 साल

ऑफिसर स्केल – I (सहायक प्रबंधक) के लिए – 18 से 30 साल

ऑफिसर स्केल – II (मैनेजर) के लिए – 21 से 32 साल

ऑफिसर स्केल – III (सीनियर मैनेजर) के लिए – 21 से 40 साल

एप्लिकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए 850 रुपए एप्लिकेशन फीस (Application fee) के तौर पर भुगतान करने होंगे।

इन ग्रामीण बैंकों में होनी है भर्ती

बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक

बड़ौदा राजस्थान क्षत्रिय ग्रामीण बैंक

बड़ौदा यू पी बैंक

चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक

हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक

जम्मू और कश्मीर ग्रामीण बैंक

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक

मध्यांचल ग्रामीण बैंक

महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक

ओडिशा ग्राम्य बैंक

पश्चिम बंगा ग्रामीण बैंक

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक

पंजाब ग्रामीण बैंक

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक

सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक

उत्कल ग्रामीण बैंक

त्तरबंगा क्षत्रिय ग्रामीण बैंक

विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक

एलाक्वाई देहाती बैंक

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker