झारखंड

झारखंड में H3N2 के दो और कोरोना के दो एक्टिव केस

रांची: झारखंड में एक तरफ जहां H3N2 इन्फ्लूएंजा (H3N2 Influenza) के भी दो केसेज सामने आए हैं, वहीं COVID के एक्टिव केस (Active Case) की संख्या 10 हो गई है।

इन मामलों को लेकर राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने सभी जिलों और प्रखंडों को अलर्ट (Alert) कर दिया गया है।

संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट (Test-Track-Treat) के फॉमूर्ले (Formulae) पर कदम उठाने के निर्देश दिये गये हैं।

स्वास्थ्य कर्मियों को मास्क पहनने, हाथों की स्वच्छता बनाए रखने और COVID के अन्य प्रोटोकॉल (Protocol) का पालन करने को कहा गया है।

झारखंड में H3N2 के दो और कोरोना के दो एक्टिव केस Two active cases of H3N2 and two of Corona in Jharkhand

जमशेदपुर में 68 वर्षीय महिला इस वायरस से संक्रमित

H3N2 इन्फ्लुएंजा का पहला केस शनिवार को जमशेदपुर में मिला, जबकि दूसरा केस रविवार को रांची में पाया गया।

जमशेदपुर में एक 68 वर्षीय महिला इस वायरस से संक्रमित मिली। उनका इलाज टाटा मेन हॉस्पिटल (Tata Main Hospital) में चल रहा है।

पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन (Civil Surgeon) डॉ. जुझार मांझी के मुताबिक संभावित लक्षण वाले छह मरीजों के सैंपल जांच के लिए माइक्रो वायरोलॉजी लैब (Micro Virology Lab) में भेजे गए थे। इनमें महिला मरीज में वायरस की पुष्टि हुई।

झारखंड में H3N2 के दो और कोरोना के दो एक्टिव केस Two active cases of H3N2 and two of Corona in Jharkhand

पीड़ित महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं

महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार के चार अन्य सदस्यों को भी जिला सर्विलांस विभाग ने घर में आइसोलेट कर दिया है।

उनके सैंपल भी लिए गए हैं। इनमें से दो लोगों को हल्की सर्दी-खांसी है। पीड़ित महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री (Travel History) नहीं है।

H3N2 इन्फ्लुएंजा से संक्रमण के दूसरे मामले में चिन्हित की गई बच्ची का इलाज रांची के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है।

डॉक्टरों के मुताबिक उसका इलाज ऑक्सीजन थेरेपी (Oxygen Therapy) से किया जा रहा है।

आइसोलेशन वार्ड में 24 बेड सुरक्षित रखे गए हैं

झारखंड में शनिवार को Corona के पांच नए पॉजिटिव केस (Positive Case) मिले। इनमें दो मरीज रांची के, दो पूर्वी सिंहभूम के और एक देवघर के हैं।

इससे पहले रांची में दो, पूर्वी सिंहभूम में एक, लातेहार में एक और देवघर में कोरोना का एक सक्रिय मरीज था।

संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद रांची सदर अस्पताल के नए भवन में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड (Isolation Ward) तैयार किया गया है।

यहां ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, HFNC आदि की व्यवस्था की गई है। वहीं RIMS प्रबंधन के मुताबिक आइसोलेशन वार्ड में 24 बेड सुरक्षित रखे गए हैं।

सरकार से कोवीवैक्स टीके का डोज उपलब्ध कराने की मांग

इधर COVID के केस बढ़ने की खबरें सामने आने के बाद लोग स्वास्थ्य केंद्रों और हॉस्पिटलों में COVID टीकाकरण को लेकर इंक्वायरी कर रहे हैं।

राज्य में 23 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिन्होंने COVID टीके का दूसरा डोज नहीं लिया है।

इधर स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार से कोवीवैक्स टीके (CoviVax Vaccines) का डोज उपलब्ध कराने की मांग की है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker